iPhone 16e आईफोन 16 से कितना अलग: कीमत, कैमरा, बैटरी… हर कंफ्यूजन करें दूर

iphone 16e और iphone 16 में कई अंतर हैं, जिनमें कीमत, डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरा, परफॉर्मेंस, और बैटरी लाइफ शामिल हैं. आईफोन 16e की कीमत आईफोन 16 से कम है, लेकिन फिर इसमें कुछ फीचर्स भी कम हैं. आईफोन 16 में क्या ज्यादा बेहतर है और कहां आईफोन 16e बेहतर है. चलिए यहां जानते हैं...

iPhone 16e vs iPhon 16: कीमत, कैमरा और बैटरी में कौन ज्यादा बेहतर Image Credit: Freepik/Canva

iphone 16e: “आईफोन 16 के परिवार ने नए सदस्य iphone 16e से मिलिए”, ये Apple के सीईओ टीम कूक ने लॉन्च के समय आईफोन 16e को लेकर ट्वीट किया था. लेकिन iPhone 16e और iphone 16 में कितना अंतर है. दोनों में से कौन सा बेहतर है. दोनों फोन एक जैसी टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं, लेकिन फिर भी इनमें कुछ प्रमुख अंतर हैं. खासकर इसकी कीमत, डिजाइन, डिस्प्ले, बैटरी लाइफ और कैमरा जैसे फैक्टर, अगर इनको आप समझ गए तो दोनों में कंफ्यूजन दूर हो जाएगा.

कीमत: कौन सा मॉडल किफायती है?

iPhone 16e की शुरुआती कीमत $599 यानी लगभग ₹59,900 रखी गई है, जो इसे ज्यादा किफायती बनाता है. दूसरी ओर, iPhone 16 की कीमत $799 लगभग ₹79,900 से शुरू होती है. यानी iPhone 16e की तुलना में आईफोन 16 ₹20,000 रुपये सस्ता है.

अगर ज्यादा स्टोरेज कैपेसिटी चाहिए iPhone 16 का 512GB वेरिएंट ₹1,09,900 में मिलता है. इस कीमत पर तो iPhone 16 Plus भी एक ऑप्शन हो सकता है.

डिजाइन और कलर: iPhone 16e में कम ऑप्शन

जिनके लिए फोन का लुक और कलर ज्यादा जरूरी होता है तो जान लें कि iPhone 16e में केवल दो ही कलर मिलेंगे – ब्लैक और व्हाइट. जबकि iPhone 16 को पांच कलर में लाया गया है – अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, व्हाइट और ब्लैक.

इसके अलावा, iPhone 16 में डायनामिक आइलैंड फीचर है, जबकि iPhone 16e में सिर्फ नॉच दिया गया है.

कैसा है डिस्प्ले?

दोनों फोन में 6.1-इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, लेकिन iPhone 16 की स्क्रीन ज्यादा ब्राइट है.

फीचरiPhone 16eiPhone 16
ब्राइटनेस1200 निट्स (HDR)1600 निट्स (HDR), 2000 निट्स (आउटडोर)
डिजाइननॉचडायनामिक आइलैंड
स्क्रीन6.1-इंच Super Retina XDR6.1-इंच Super Retina XDR

अगर ज्यादा ब्राइट स्क्रीन और डायनामिक आइलैंड चाहिए तो iPhone 16 बेहतर रहेगा. लेकिन अगर सिर्फ एक अच्छी क्वालिटी वाली iPhone स्क्रीन चाहिए, तो iPhone 16e भी काफी है.

कैमरा क्वालिटी

कैमरा आज के समय में सबसे जरूरी फीचर है. iPhone 16e में सिर्फ एक 48MP का कैमरा है, जबकि iPhone 16 में 48MP के मेन कैमरा के साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी दिया गया है.

कैमरा फीचरiPhone 16eiPhone 16
मेन कैमरा48MP48MP
अल्ट्रा-वाइड कैमरानहीं12MP
डिजिटल जूम10x10x
ऑप्टिकल जूमनहीं2x इन, 2x आउट
पोर्ट्रेट मोडबेसिकफोकस और डेप्थ कंट्रोल के साथ
मैक्रो फोटोग्राफीनहींहां
स्पेशियल फोटो और वीडियोनहींहां

अगर आप ज्यादा वाइड एंगल शॉट्स, ऑप्टिकल जूम और प्रो-लेवल फोटोग्राफी चाहते हैं, तो iPhone 16 बेहतर ऑप्शन होगा. लेकिन अगर आपको सिर्फ एक अच्छा iPhone कैमरा चाहिए, तो iPhone 16e भी शानदार फोटो ले सकता है.

कैसी है iPhone 16 और 16e की परफॉर्मेंस?

iPhone 16e और iPhone 16 दोनों में A18 चिपसेट दिया गया है, लेकिन इनमें एक छोटा सा अंतर है:

फीचरiPhone 16eiPhone 16
प्रोसेसरA18, 6-कोर CPUA18, 6-कोर CPU
GPU4-कोर GPU5-कोर GPU
RAM8GB8GB

iPhone 16 में ग्राफिक्स के लिए 5-कोर GPU है, जबकि iPhone 16e में 4-कोर GPU मिलता है. हालांकि, गेमिंग और हाई-एंड ग्राफिक्स वाली ऐप्स इस्तेमाल करने पर ही इसका असर दिखेगा, वरना रोजमर्रा के कामों में ज्यादा फर्क महसूस नहीं होगा.

बैटरी लाइफ: iPhone 16e ज्यादा बेहतर

Apple के फोन में बैटकी लाइफ को लेकर हमेशा शिकायत रहती है. जिसके लिए बैटरी लाइप सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है तो iPhone 16e की बैटरी लाइफ iPhone 16 से ज्यादा है.

बैटरी टेस्टiPhone 16eiPhone 16
वीडियो प्लेबैक26 घंटे22 घंटे
वायरलेस चार्जिंग7.2W (Qi)मैगसेफ सपोर्ट

लंबी बैटरी लाइफ के लिए iPhone 16e बेहतर ऑप्शन है लेकिन अगर MagSafe चार्जिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो iPhone 16 ज्यादा बेहतर होगा.

Apple Intelligence और iOS 18

दोनों फोन Apple के नए AI फीचर्स और iOS 18 के साथ आते हैं, जिससे नए Visual Intelligence और लाइव फोटो एडिटिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे.