iPhone की चार्जिंग है स्लो? अपनाएं ये 10 आसान टिप्स फटाफट चार्ज होगी बैटरी
आईफोन की चार्जिंग को तेज करने के लिए कुछ आसान टिप्स हैं. सबसे पहले, एक अच्छा और तेज चार्जर का उपयोग करें, जैसे कि 20-वॉट का पावर एडेप्टर. इसके अलावा, भी कई सारे टिप्स यहां दिए गए हैं.
अगर आप iphone के यूजर्स हैं और आपका आईफोन तेजी से चार्ज नहीं हो रहा या चार्जिंग बहुत धीमी हो गई है तो यहां आपको 10 ऐसी टिप्स देंगे जिससे आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. हालांकि नया और अच्छा चार्जर लेकर समस्या को एक बार में निपटाया जा सकता है लेकिन आईफोन का चार्जर महंगा आता है. इसलिए यहां दी गई टिप्स को आप फॉलो कर सकते हैं.
20-वॉट का पावर एडेप्टर
अगर ज्यादा समस्या है और अपने iPhone को तेजी से चार्ज करना चाह रहे हैं तो फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करें. कम से कम 20-वॉट का पावर एडेप्टर और USB-C टू लाइटनिंग या USB-C टू USB-C केबल लें. iPhone 8 या इससे नए मॉडल्स के लिए, आपका फोन लगभग 30 मिनट में 0% से 50% तक चार्ज हो सकता है. एक घंटे में पूरा चार्ज किया जा सकता है, सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग से बैटरी में डबल डिजिट का सुधार हो सकता है.
MagSafe से तेज वायरलेस चार्जिंग करें
MagSafe चार्जर और 20-वॉट पावर एडेप्टर के साथ iPhone 12 या नए मॉडल्स में 15-वॉट वायरलेस चार्जिंग मिलेगी. अगर बैटरी खत्म हो गई है, तो 30 मिनट में 30% तक चार्ज हो सकता है. ध्यान दें, अन्य Qi वायरलेस चार्जर केवल 7.5-वॉट की स्पीड देंगे, जो धीमा है.
लैपटॉप से चार्जिंग न करें
लैपटॉप का USB पोर्ट दीवार वाले चार्जर जितनी पावर नहीं देता. पुराने लैपटॉप के खराब USB पोर्ट से चार्जिंग और धीमी हो जाती है.
चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल न करें
अगर आप जल्दी चार्ज करना चाहते हैं, तो चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल न करें. वीडियो देखने या गेम खेलने से चार्जिंग प्रक्रिया धीमी हो जाती है.
फोन को बंद कर दें
सबसे तेज चार्जिंग के लिए फोन को बंद कर दें. ध्यान दें, चार्जिंग के दौरान कुछ iPhone खुद से चालू हो सकते हैं. पहले चार्जिंग शुरू करें, फिर फोन बंद करें.
एयरप्लेन मोड का उपयोग करें
अगर फोन बंद नहीं करना चाहते, तो एयरप्लेन मोड चालू करें. इससे Wi-Fi, Bluetooth और नेटवर्क बंद हो जाएंगे, जिससे बैटरी तेजी से चार्ज होगी.
सेटिंग्स को बदलें
लो पावर मोड: बैकग्राउंड फीचर्स को कम करके चार्जिंग तेज कर सकता है.
डार्क मोड: बैटरी की खपत को थोड़ा कम कर सकता है.
स्क्रीन ब्राइटनेस कम करें: स्क्रीन जितनी कम ब्राइट होगी, बैटरी उतनी जल्दी चार्ज होगी.
ऑप्टिमाइज्ड बैटरी चार्जिंग को बंद करें
Apple की यह सुविधा बैटरी को खराब होने से बचाने के लिए चार्जिंग धीमी कर देती है.
इसे बंद करने के लिए सेटिंग्स > बैटरी > बैटरी हेल्थ और “Optimized Battery Charging” को बंद करें.
नई बैटरी की जरूरत हो सकती है
अगर बैटरी हेल्थ कमजोर है, तो बैटरी तेजी से खत्म होगी. सेटिंग्स में बैटरी हेल्थ चेक करें. अगर “बैटरी की स्थिति खराब है” जैसा मैसेज दिखे, तो बैटरी बदलवाने पर विचार करें. Apple की बैटरी बदलवाने की लागत iPhone मॉडल के अनुसार अलग होती है. iPhone 15 के लिए अनुमानित कीमत 8489 रुपये है.