फ्लिपकार्ट सेल में कैसे मिलेगा ₹70,000 से कम में iPhone 15 प्रो मैक्स? यहां पढ़ें 4 जुगाड़

iPhone के अलावा आपको सस्ते में एप्पल वॉच भी मिल सकती है. यहां हम एप्पल वॉच सीरीज 9 की बात कर रहे हैं जिसे आप 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

अब मुफ्त में रिपेयर होगा iPhone का कैमरा, Apple ने लॉन्च किया फ्री रिपेयर प्रोग्राम, जानें डिटेल्स Image Credit: Getty Images/Justin Sullivan

कई लोगों की तमन्ना है कि जब भी कान पर फोन लगाए तो दूसरों को फोन के पीछे एप्पल का साइन ही दिखे, माने सबको iPhone ही चाहिए. लेकिन iPhone की कीमत देख कर किडनी बेच कर फोन खरीदने वाला मीम याद आ जाता हैं. कुछ लोग ये तमन्ना सैकेंड हैंड फोन खरीद कर पूरी कर लेते हैं. लेकिन कई ऐसे हैं जिन्हें फ्रेश माल ही चाहिए. फिलहाल फ्लिपकार्ट की सेल चल रही है ऐसे में इसका फायदा उठा कर आईफोन कम दाम में खरीदा जा सकता है. बताते हैं कैसे?

  • एप्पल ने iPhone 16 9 सितंबर को लॉन्च किया और iPhone 15 प्रो और iPhone 15 प्रो मैक्स को पीछे धकेल दिया. लेकिन ये दोनों मॉडल फ्लिपकार्ट के पास उपलब्ध हैं वो भी भारी डिस्काउंट के साथ.
  • फ्लिपकार्ट पर iPhone 15 प्रो मैक्स (256जीबी) की कीमत फिलहाल ₹1,21,999 है. लेकिन कई बैंक और पेमेंट ऑफर के साथ इस पर
    ₹4,000 तक का डिस्काउंट मिल जाएगा. और अगर आपके पास पुराना फोन पड़ा है तो उसे आप ₹61,550 में बेचकर ₹5,000 का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं.
  • अब अगर आप iPhone 14 प्रो मैक्स को अपग्रेड करना चाहते हैं तो आपको iPhone 15 प्रो मैक्स ₹68,899 में मिल सकता है.
  • वहीं iPhone 15 प्रो तो और भी कम दाम मिल सकता है अगर आपको 6.7 इंच जितनी बड़ी स्क्रीन वाला मोबाइल नहीं चाहिए. ऑफर्स और डील्स ऐसी हैं कि ये फोन आपको ₹50,000 से भी कम में मिल जाएगा.
  • इसके अलावा आपको एप्पल वॉच सीरीज 9 भी ₹29,999 की मिल सकती है. वो ऐसे क्योंकि एप्पल ने वॉच सीरीज 10 को ₹46,900 में लॉन्च किया है और सीरीज 9 को डिस्कंटिन्यू कर दिया है इसीलिए कम दाम का फायदा उठाया जा सकता है.