कल iPhone SE 4 से उठ सकता है पर्दा, इंडिया में इतनी हो सकती है कीमत
Apple के 19 फरवरी के इवेंट की उल्टी गिनती जारी है. एपल के CEO टिम कुक ने अपनी एक पोस्ट में 19 फरवरी, 2025 को होने वाले इवेंट का ऐलान किया है. लेकिन एपल ने ऑफिशियली iPhone SE 4 का जिक्र नहीं किया है. लेकिन iPhone SE 4 के अलावा, Apple MacBook Air M4 को भी लॉन्च किया जा सकता है.
Apple 19 फरवरी यानी बुधवार को iPhone SE 4 से पर्दा उठा सकती है. इस नई सीरीज में यूजर्स को 48 मेगापिक्सल का कैमरा, ओएलईडी 6.1 इंच का डिस्प्ले और A18 चिपसेट मिल सकता है. एपल के इस iPhone को काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. हालांकि, एपल का अपकमिंग इवेंट 19 फरवरी को होने वाला वाला है. उम्मीद की जा रही है इस इवेंट में कंपनी अपने लेटेस्ट फोन से पर्दा उठा सकती है. जबकि, कंपनी की तरफ से अभी तक आधिकारिक रूप से इसका ऐलान नहीं किया गया है.
यूजर्स को उम्मीद है कि न्यू iPhone SE 4 में मॉडर्न डिजाइन दिया गया होगा, जो अपने आउटडेटेड प्रेडेसर्स से अलग होगा. इसमें लगभग 6.1 इंच का बड़ा डिस्प्ले, होम बटन की जगह फेस आईडी, लाइटनिंग कनेक्टर की जगह यूएसबी-सी पोर्ट, और न्यू A18 चिप हो सकता है. इसके अलावा, इसमें एक सिंगल रियर कैमरा और आईफोन 15 प्रो की तरह एक एक्शन बटन हो सकता है. कुछ लोगों का मानना है कि एपल नए iPhone SE 4 को आईफोन 16E नाम दे सकता है, जिससे यह आईफोन 16 सीरीज का हिस्सा बन जाएगा.
ये भी पढ़ें- Zomato ने लॉन्च किया AI टूल Nugget, कस्टमर्स को इस तरह करेगा मदद
iPad Air को M3 चिप के साथ अपग्रेड
iPhone SE के अलावा MacBook Air और iPad Air के भी अपडेट की उम्मीद है. ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार, दोनों डिवाइस रिफ्रेश होने वाले हैं. कुछ Apple स्टोर्स में पहले से ही स्टॉक कम है. MacBook Air में नई M4 चिप मिल सकती है, जबकि iPad Air को M3 चिप के साथ अपग्रेड किया जा सकता है. Apple एक नए एंट्री-लेवल iPad पर भी काम कर रहा है, जिसमें संभावित रूप से A16 Bionic या A17 Pro चिप हो सकती है.
AirTag को लेकर भी अटकलें
दूसरी पीढ़ी के AirTag के बारे में अटकलों के बावजूद, इस इवेंट में इसकी घोषणा होने की संभावना नहीं है. गुरमन ने संकेत दिया है कि नया AirTag के ऊपर तेजी से काम किया जा रहा है, लेकिन 2025 के मध्य तक इसके आने की उम्मीद नहीं है. AirTag 2 में टैम्पर-प्रूफ स्पीकर, अगली पीढ़ी का अल्ट्रा वाइडबैंड चिप और Apple Vision Pro के साथ बेहतर इंटीग्रेडेट हो सकता है.
कितनी होगी कीमत
भारत में अपकमिंग आईफोन की कीमत लगभग 50,000 रुपये होने की उम्मीद है. जबकि अमेरिका में इसका रेट $500 (करीब 43,477 रुपये) से कम हो सकता है. वहीं दुबई में इसकी एक्सपेक्टेड कीमत लगभग AED 2,000 (करीब 47,359 रुपये) हो सकती है.
ये भी पढ़ें- कहीं गलत हाथों में तो नहीं आपका आधार कार्ड, कैसे लगाएं इसका पता और कहां करें शिकायत