Android पर 65 रुपये लेकिन iPhone पर 146 रुपये! प्राइस डिफ्रेंस का मामला फिर आया सामने

पिछले कुछ महीने से कई लोग कैब सर्विस से लेकर क्विक डिलीवरी एप्लीकेशन तक के सर्विसेज को लेकर हो रहे 'प्राइस डिफरेंस' की शिकायत कर रहे हैं. वैसा ही एक मामला बेंगलुरु की एक महिला के साथ हुआ जिसके वीडियो को उन्होंने ऑनलाइन शेयर किया.

आईफोन और एंड्रॉयड Image Credit: Instagram/@pc_pooja.chhabda

“iPhone यूजर अमीर और एंड्रॉयड वाले गरीब.” पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया के गलियारे में ये बात हंसी-मजाक के तर्ज पर हो रही है. लेकिन असल में ये बात हंसी-मजाक की नहीं बल्कि गंभीर है. दरअसल पिछले कुछ महीने से कई लोग कैब सर्विस से लेकर क्विक डिलीवरी एप्लीकेशन तक के सर्विसेज को लेकर हो रहे ‘प्राइस डिफरेंस’ की शिकायत कर रहे हैं. वैसा ही एक मामला बेंगलुरु की एक महिला के साथ हुआ जिसके वीडियो को उन्होंने ऑनलाइन शेयर किया.

एंड्रॉयड पर 65 रुपये लेकिन आईफोन पर 146 रुपये!

बेंगलुरु की एक महिला जिसका नाम पूजा छाबड़ा है, ने Apple और Android फोन से एक एक्सपेरिमेंट किया जिसके बाद दोगुना से अधिक रुपये का अंतर सामने आया. पूजा ने क्विक डिलीवरी एप्लीकेशन Zepto से शिमला मिर्च की खरीदारी करनी चाहीं. एंड्रॉयड फोन में उसकी कीमत 37 रुपये थी लेकिन iPhone पर उतने ही शिमला मिर्च की कीमत 69 रुपये हो गई.

उन्होंने फिर 500 ग्राम अंगूर खरीदनी चाही. उसकी कीमत में दोगुना से अधिक का अंतर पाया गया. एंड्रॉयड फोन में 500 ग्राम अंगूर की कीमत 65 रुपये थी लेकिन आईफोन में उतने ही ग्राम अंगूर की कीमत 146 रुपये हो गई.

‘ऐसा क्यों कर रहे हो Zepto?’

इस वीडियो को सोशल मीडिया एप्लीकेशन इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘ऐसा क्यों कर रहे हो Zepto?’ पोस्टेड वीडियो को अब तक 13 लाख लोगों ने देख लिया है. वहीं उसपर तकरीबन 13 हजार लाइक्स और 1200 कमेंट्स है.
पोस्ट यहां देखें- View this post on Instagram

सरकार ने भी किया हस्क्षेप

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब प्राइस डिफरेंस को लेकर शिकायत आई है. इससे पहले भी फ्लिपकार्ट, Uber जैसे प्लेटफॉर्म पर प्राइस डिफरेंस को लेकर लोगों अपनी आपत्ति जताई है. कुछ दिन पहले बेंगलुरु के ही एक शख्स ने Uber एप्लीकेशन में एंड्रॉयड और आईफोन में प्राइस डिफरेंस की शिकायत की थी. उस वक्त मामला इतना बढ़ गया कि भारत के श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने इसको लेकर तहकीकात करने की आदेश दी थी.