इस तारीख को लॉन्च होगा iQOO 13 स्मार्टफोन, जानें क्या होंगे फीचर्स
iQOO 13 स्मार्टफोन भारत में 3 दिसंबर को लॉन्च होगा. फोन को चीन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था. आइए जानते हैं कि फोन में कौन-कौन से फीचर्स होंगे.
iQOO 13 फोन के भारत में लॉन्च को लेकर के कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे. उन कयास पर रोक लग गई है, क्योंकि वीवो सब-ब्रांड ने फोन की लॉन्च डेट के बारे में खुलासा किया है. iQOO 13 को 3 दिसंबर को भारत में पेश किया जाएगा. iQOO 13 को पिछले महीने चीन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन में चीन में लॉन्च हुए फोन की तरह ही फीचर्स होंगे और कुछ फीचर्स उससे बेहतर भी हो सकते हैं.
कंपनी की वेबसाइट से यह पता चलता है कि iQOO 13 के अपडेट किए गए लैंडिंग पेज से पता चलता है कि आने वाले हैंडसेट के भारतीय वर्जन में 6,000mAh की बैटरी होगी. जो कि चीन में लॉन्च हुए वैरिएंट से थोड़ा कम है. वहीं, फोन 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा. बाकी स्पीड, डिजाइन और अन्य स्पेसिफिकेशन चीन में लॉन्च किए गए मॉडल के समान ही होंगे.
iQOO 13 का डिस्प्ले और प्रोसेसर
रिपोर्ट के मुताबिक, iQOO 13 भारतीय वैरिएंट फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप और Q2 गेमिंग प्रोसेसर के साथ आएगा. वहीं, अगर फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 2K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ BOE Q10 8T LTPO 2.0 OLED डिस्प्ले होगा. iQOO 13 फोन भारत में दो कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया जाएगा.
कैमरा फीचर
चीन में लॉन्च हुए iQOO 13 फोन की तरह ही भारत में फोन आने की लगभग उम्मीद है. चीन में लॉन्च हुए वैरिएंट में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर शामिल है. इसमें सेल्फी लेने के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. साथ ही फोन में इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.