25 साल तक के युवाओं पर होगी पैसों की बरसात! इस कंपनी को गेमिंग ऑफिसर की तलाश, लाखों में सैलरी
अगर आपको भी गेम खेलना पसंद है, तो आपके पास अपने जुनून को करियर में बदलने का शानदार मौका है. iQOO ने चीफ गेमिंग ऑफिसर के पद के लिए वैकेंसी निकाली है. कंपनी ऐसे युवाओं की तलाश कर रही है, जो गेमिंग में माहिर हों और जिनकी उम्र 25 साल से कम हो. इस पद के लिए कंपनी आकर्षक सैलरी भी दे रही है. अगर आपको गेम खेलना पसंद है, तो इस मौके का पूरा फायदा उठा सकते हैं.

iQOO chief gaming officer: अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं, तो आपके लिए शानदार जॉब का मौका है. यह कोई साधारण नौकरी नहीं, बल्कि चीफ गेमिंग ऑफिसर (CGO) बनने का अवसर है. iQOO ने उन युवाओं के लिए यह वैकेंसी निकाली है, जो गेमिंग को लेकर उत्साहित रहते हैं और इसे करियर में बदलना चाहते हैं. इसमें सिर्फ 25 साल से कम उम्र के युवाओं को मौका मिलेगा. अगर आप भी गेमिंग के दीवाने हैं, तो आइए जानते हैं कि इस स्कीम में क्या खास है और कौन इसके लिए आवेदन कर सकता है.
25 साल से कम उम्र के युवाओं की जरूरत
ET की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन कंपनी iQOO उन युवाओं की तलाश में है, जो गेमिंग को पूरी तरह जीते हैं. कंपनी ने गेमिंग मार्केट में बढ़ते अवसरों को देखते हुए “चीफ गेमिंग ऑफिसर” (CGO) नामक नया पद बनाया है. इस पद के लिए 18 से 25 साल के युवाओं को आवेदन करने का मौका मिलेगा. यह गेमिंग के शौकीनों के लिए एक शानदार अवसर है.
क्या होगा CGO का काम
चीफ गेमिंग ऑफिसर का मेन काम गेमिंग कम्युनिटी के साथ मिलकर काम करना होगा. उनके सुझावों के आधार पर iQOO अपने स्मार्टफोन को गेमर्स के लिए और बेहतर बनाएगा. CGO को गेमर्स की जरूरतों को समझना होगा, जैसे गेमप्ले, गेमिंग स्टाइल और प्रेजेंटेशन, और कंपनी को उपयोगी इनपुट देना होगा. इन सुझावों के आधार पर iQOO अपने डिवाइस को गेमिंग के लिए और अधिक बेहतर बनाएगी.
यह भी पढ़ें:
सैलरी होगी 10 लाख रुपये
चीफ गेमिंग ऑफिसर eSports (इलेक्ट्रॉनिक स्पोर्ट्स) से जुड़े लक्ष्यों को आगे बढ़ाएगा और भारत के टॉप eSports गेमर्स के साथ मिलकर कंपनी को आगे ले जाने में मदद करेगा. कंपनी इस पद के लिए चुने गए व्यक्ति को 6 महीने के लिए 10 लाख रुपये की सैलरी देगी.
iQOO का कहना है कि पिछले 6 सालों में भारत में गेमर्स की संख्या सालाना 14.6 फीसदी की दर से बढ़ी है, जो यह दिखाता है कि गेमिंग इंडस्ट्री तेजी से फल-फूल रही है. हाल ही में, iQOO ने 7 प्रसिद्ध गेमिंग आइकन्स के साथ मिलकर अपने स्मार्टफोन का टेस्ट किया और उनसे रियल-टाइम फीडबैक लिया.
Latest Stories

क्या तब्बू भी हुईं डिजिटल अरेस्ट का शिकार? वीडियो में कही ये बात… आप भी जान लीजिए

अपडेट हो गई लिस्ट! इन डिवाइस को मिलेगा Samsung का नया OS One UI 7 अपडेट, देखें पूरी सूची

गूगल प्ले स्टोर से हटाए गए 331 एप्लीकेशन, 6 करोड़ बार हुए थे डाउनलोड, चुरा रहे थे यूजर्स का डाटा
