7300mAh बैटरी वाला फोन भारत में हुआ लॉन्च, iQOO ने पेश किए दो दमदार स्मार्टफोन; जानें कीमत और फीचर्स

अगर आप बड़ी बैटरी वाले फोन की तलाश में हैं, तो आपकी यह तलाश अब पूरी होने वाली है. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO ने भारत में दो नए फोन लॉन्च किए हैं. इनमें कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं. इनकी कीमत 13,499 रुपये से शुरू हो रही है.

iQOO ने भारत में Z10 5G और Z10x 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए Image Credit: iqoo.com

iQOO Z10 5G: iQOO ने भारत में एक और धमाका किया है. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने भारत में अपने दो नए 5G स्मार्टफोन Z10 5G और Z10x 5G को लॉन्च कर दिया है. इन स्मार्टफोन्स की कीमतें 13,499 रुपये से शुरू होती हैं. कंपनी ने दावा किया है कि इस बार उसने बैटरी लाइफ को प्राथमिकता दी है. iQOO Z10 में 7,300mAh की जबरदस्त बैटरी दी गई है, जो अब तक की भारत में किसी भी स्मार्टफोन में सबसे बड़ी बैटरी है. वहीं, Z10x में 6,500mAh की बैटरी दी गई है.

iQOO Z10 5G: कीमत और ऑफर्स

इन पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस मिलने के बाद कीमतें क्रमशः 19,999 रुपये, 21,999 रुपये और 23,999 रुपये हो जाती हैं.

iQOO Z10x 5G: कीमत और ऑफर्स

इस पर कंपनी 1,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक ऑफर भी दे रही है.

यह भी पढ़ें: ChatGPT को अब याद रहेगी पुरानी बातें, बेहतर हुई मेमोरी; ऑल्टमैन ने कहा, बनेगा ‘पर्सनल AI एजेंट’

iQOO Z10 5G: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

यह भी पढ़ें: कंपनियों पर मंडरा रहा इनवॉइस फ्रॉड का खतरा, जान लें पैतरा वरना टूट जाएगी आपके स्टार्टअप की कमर

iQOO Z10x 5G: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन