iQOO Neo 10R भारत में लॉन्च, Redmi Note 14 Pro को देगा टक्कर; जान लीजिए कीमत
iQOO Neo 10R Launched: iQOO Neo 10R में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया है. खरीदार स्मार्टफोन की कीमत कम करने के लिए 4,000 रुपये तक के ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए, iQOO Neo 10R में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
iQOO Neo 10R Launched: iQOO ने भारत में एक नया स्मार्टफोन iQoo Neo 10R लॉन्च किया है, जो कंपनी की Neo सीरीज में शामिल हो गया है. इस लाइनअप में पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया गया Neo 9 Pro भी शामिल है. iQOO Neo 10R में कई शानदार फीचर्स हैं, जिसमें पावरफुल स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट, 1.5K रेजोल्यूशन वाला AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट शामिल है.
इसके अलावा, यह धूल और छींटों से बचने के लिए IP65 रेटिंग, 50-मेगापिक्सल लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप और 80W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,400mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है.
QOO Neo 10R की भारत में कीमत
iQOO Neo 10R अब बिक्री के लिए उपलब्ध है. 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये है. अगर आपको ज्यादा स्पेस की जरूरत है, तो 8GB RAM + 256GB वर्जन की कीमत 28,999 रुपये है, जबकि पावरहाउस 12GB RAM + 256GB मॉडल 30,999 रुपये में उपलब्ध है. यह आकर्षक स्मार्टफ़ोन दो कलर मूननाइट टाइटेनियम और रेजिंग ब्लू में आता है.
कैसे खरीद सकते हैं?
इसे Amazon या iQOO India ऑनलाइन स्टोर के जरिए खरीदा जा सकता है. इसकी प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है. iQOO Neo 10R को प्री-बुक करने वाले खरीदारों को 12 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी और डिलीवरी पर परेशानी मुक्त सेटअप का लाभ केवल 99 रुपये में मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Crizac को मिली IPO लाने की मंजूरी, जानें- कितने हजार करोड़ का होगा इश्यू साइज
आकर्षक डील
इसके अलावा, कुछ आकर्षक डील भी हैं, जिसमें बैंक ट्रांजैक्शन पर 2,000 रुपये की छूट और 2,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है. योग्य बैंक कार्ड के साथ, आप डिवाइस को 24,999 रुपये से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. प्री-ऑर्डर करने वालों के लिए फोन 18 मार्च से पिकअप के लिए तैयार हो जाएंगे और सामान्य बिक्री 19 मार्च से शुरू होगी.
iQOO Neo 10R में 6,400mAh की दमदार बैटरी है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. 75.88 x 163.72 x 7.98 मिमी माप और लगभग 196 ग्राम वजन वाला यह फोन एक स्लीक पैकेज में पावर और एलिगेंस का मिक्स है.