IRCTC लाया ब्लैक फ्राइडे ऑफर, टिकट बुकिंग पर होगी भारी बचत, फ्री मिलेगा 50 लाख का बीमा
अमेरिका में थैंक्सगिविंग के एक दिन बाद ब्लैक फ्राइडे मनाया जाता है. IRCTC इसको लेकर एक ऑफर दे रहा है. IRCTC के जरिये सभी प्लेन टिकट के कन्वीनियंस फी पर 100 फीसदी की छूट मिलेगी. यानी ग्राहक बैगर किसी कन्वीनियंस फी को दिए अपनी टिकट बुक कर सकते हैं.
IRCTC ने बिग ब्लैक फ्राइडे ऑफर का ऐलान किया है. इस ऑफर के तहत IRCTC के जरिये बुक की गई सभी टिकट पर कन्वीनियंस फी पर 100 फीसदी की छूट होगी. यानी ग्राहक बैगर किसी कन्वीनियंस फी को दिए अपनी टिकट बुक कर सकते हैं. ये ऑफर केवल फ्लाइट टिकट के लिए वैध है.
इस दिन मिलेगा ऑफर का फायदा
अमेरिका में थैंक्सगिविंग के एक दिन बाद ब्लैक फ्राइडे मनाया जाता है. इसे आधिकारिक तौर पर क्रिसमस सीजन की शुरुआत के तौर पर देखा जाता है. इस साल ब्लैक फ्राइडे 29 नवंबर के दिन पड़ रहा है. ग्राहक इस ऑफर का इस्तेमाल 29 नवंबर के दिन फ्लाइट टिकट की बुकिंग के साथ कर सकते हैं. इसमें घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय, दोनों फ्लाइट ही तरह के फ्लाइट टिकट पर उपलब्ध है. ध्यान देने वाली बात यह है कि ऑफर IRCTC AIR यानी फ्लाइट टिकट बुक करने वाले प्लेटफॉर्म के लिए ही है.
IRCTC ने क्या कहा?
इसके अलावा, टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म यात्रियों को 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस भी फ्री में दे रहा है. मालूम हो कि ये ऑफर केवल ब्लैक फ्राइडे यानी 29 नवंबर के दिन के लिए ही वैध होगा. इसकी जानकारी देते हुए IRCTC ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से ट्वीट भी किया. IRCTC ने ट्वीट में लिखा, “फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए 29 नवंबर, 2024 सबसे बेहतरीन समय हो सकता है. IRCTC AIR के साथ ब्लैक फ्राइडे ऑफर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें कन्वीनियंस फी पर 100 फीसदी छूट मिलेगी. साथ ही 50 लाख रुपये तक का फ्री ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें- IRCTC लाया ब्लैक फ्राइडे ऑफर, टिकट बुकिंग पर होगी भारी बचत, फ्री मिलेगा 50 लाख का बीमा
कैसे करें IRCTC ब्लैक फ्राइडे का इस्तेमाल?
- सबसे पहले IRCTC Air को अपने मोबाइल एप्लीकेशन पर खोलें
- उसके बाद अपने अकाउंट की जानकारियों को डालकर लॉगिन करें.
- अगले पेज पर यात्रा से जुड़ी जानकारी डालें इसमें कहां से कहां के लिए, सफर की तारीख, यात्री का नाम शामिल हैं.
- सारी जानकारियों को डालने के बाद पेमेंट पेज पर आए, ऑफर को अनलॉक करने के लिए पेमेंट करें.