क्या तब्बू भी हुईं डिजिटल अरेस्ट का शिकार? वीडियो में कही ये बात… आप भी जान लीजिए
Digital Arrest: धोखेबाज अधिकारी होने का दिखावा करते हैं और आपके पैसले को प्रभावित करने के लिए डर का इस्तेमाल करते हैं. इस तरह के कई मामले सामने आए हैं. वीडियो में तब्बू के साथ भी कुछ ऐसा ही होता हुआ नजर आता है. इसके बाद उनके खाते से पैसे कट जाते हैं.

Digital Arrest: आप अपने घर के किचन में कुछ काम कर रहे हैं. इस दौरान आपके फोन की घंटी बजती है और आप एक सामान्य कॉल की तरह रिसीव करते हैं. लेकिन रिसीव करने के बाद आपके होश उड़ जाते हैं. क्योंकि फोन की दूसरी तरफ से आ रही किसी अनजान शख्स की आवाज में दी जा रही जानकारी को सुनकर आप पसीने से तरबतर हो रहे हैं. वो शख्स खुद को पुलिस अधिकारी बताता है और कहता है कि आपके नाम से भेजा जाने वाला एक पार्सल उसे मिला है, जिसमें ड्रग्स, नकली पासपोर्ट और अन्य गैर-कानूनी चीजें बरामद हुई हैं.
अरेस्ट वॉरंट की धमकी
इसके बाद वो आपको वीडियो कॉल के जरिए जुड़ने को कहता है. आप जुड़ते हैं और फिर दूसरी तरफ पुलिस की वर्दी में वो शख्स नजर आता है. वो आपको अरेस्ट वॉरंट से लेकर तमाम डराने वाली चीजों का जिक्र करता है. फिर कहता है कि आपके खिलाफ केस दर्ज हो गया है. आपको जांच से गुजरना पड़ेगा. वो आपको तरह-तरह की डराने वाली बातें करता है. फिर कहता है कि आपके खाते में जितना पैसा है, उसे पुलिस या कोर्ट के खाते में ट्रांसफर कर दीजिए. अगर आप निर्दोश साबित होंगे, तो पैसा वापस मिल जाएगा. अगर ऐसा नहीं किया तो फिर आपके घर तुरंत पुलिस पहुंच जाएगी.
…और हो जाता है फ्रॉड
आपको लगता है कि जब मैंने कुछ किया है नहीं, तो पैसा ट्रांसफर करने में क्या परेशानी है. आप पैसा ट्रांसफर कर देते हैं और इसके बाद कॉल कट जाता है. जब आप दोबारा कॉल करते हैं, तो कॉल नहीं लगता है. फिर आपको पता चलता है कि आपके साथ फ्रॉड हो गया है. तब्बू के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. लेकिन यह घटना लोगों को एक जागरूक करने वाले एक वीडियो में घटी है. इस घटना को डिजिटल अरेस्ट कहा जाता है.
डर का इस्तेमाल
क्या आपको भी ऐसा कोई कॉल आया है? इस तरह का कॉल किसी को भी हिला सकता है. आपने अपने दोस्त या परिवार के सदस्य के साथ इस तरह की धोखाधड़ी के बारे में सुना होगा. धोखेबाज अधिकारी होने का दिखावा करते हैं और आपके पैसले को प्रभावित करने के लिए डर का इस्तेमाल करते हैं. इस तरह के कई मामले सामने आए हैं, जिसमें जालसाज लोगों को अपनी जाल में फंसाने के लिए अलग-अलग तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं. सरकार से लेकर तमाम वित्तीय संस्थान लोगों को इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए अलर्ट कर रहे हैं.
वीडियो में नजर आ रही हैं तब्बू
इस कड़ी में आईसीआईसीआई बैंक ने लोगों को जागरूक करने वाला एक वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. वीडियो में बॉलीवुड एक्ट्रेस नजर आ रही हैं. किस तरह से डिजिटल अरेस्ट की धोखाधड़ी को अंजाम दिया जाता है, इस वीडियो में दिखाया गया है.
आप खुद को इस तरह की धोखाधड़ी से कैसे बचा सकते हैं
असली पुलिस अधिकारी या अन्य अधिकारी कभी भी वीडियो कॉल पर पूछताछ या गिरफ्तारी नहीं करेंगे.
घबराएँ नहीं, कोई भी फैसला लेने से पहले कॉल की पुष्टि करें.
अपनी गोपनीय बैंकिंग जानकारी कभी भी शेयर न करें और अजनबियों को पैसे न ट्रांसफर करें.
साइबर धोखाधड़ी की रिपोर्ट करने के लिए 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर जाएं.
यह भी पढ़ें: टाटा ग्रुप में किसका है बड़ा हिस्सा, कितना है इस समूह की बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप
Latest Stories

25 साल तक के युवाओं पर होगी पैसों की बरसात! इस कंपनी को गेमिंग ऑफिसर की तलाश, लाखों में सैलरी

अपडेट हो गई लिस्ट! इन डिवाइस को मिलेगा Samsung का नया OS One UI 7 अपडेट, देखें पूरी सूची

गूगल प्ले स्टोर से हटाए गए 331 एप्लीकेशन, 6 करोड़ बार हुए थे डाउनलोड, चुरा रहे थे यूजर्स का डाटा
