UPI से 50 रुपये की टिप लेना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार; जानें क्या है मामला
पंजाब के जालंधर में पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में पुलिस ने UPI ट्रांजेक्शन को ट्रेस कर 6 घंटे में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. मुख्य आरोपी ने हैरी के खाते में 3,500 रुपये ट्रांसफर कर एटीएम से कैश निकाला. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर कार्रवाई की.

Grenade Attack UPI transaction: महज 50 रुपये की टिप लेना एक युवक को भारी पड़ गया. नौबत यहां तक आ गई कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, पंजाब में पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के जालंधर स्थित घर पर मंगलवार तड़के हुए ग्रेनेड हमले के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी के UPI ट्रांजेक्शन को ट्रेस कर सिर्फ 6 घंटे में हैरी और उसके चचेरे भाई सतीश कुमार काका उर्फ लक्की को पकड़ लिया. कोर्ट ने दोनों को छह दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
क्या है मामला?
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, सतीश कुमार काका जालंधर के भरगो कैंप में ई-रिक्शा चलाता है. 7 अप्रैल की रात उसके ई- रिक्शा में एक यात्री बैठा, जिसने कहा कि वह UPI से पेमेंट करेगा और बदले में उसे एटीएम से कैश निकालकर देना होगा. चूंकि सतीश फोन और UPI का उपयोग नहीं करता था, उसने मुख्य आरोपी के फोन से अपने चचेरे भाई हैरी को कॉल की और मदद मांगी. इसके बाद मुख्य आरोपी ने हैरी के खाते में 3,500 रुपये का ट्रांजेक्शन किया. हैरी ने गरहा इलाके के एटीएम से पैसे निकालकर मुख्य आरोपी को कैश दिया. इसके बदले हैरी को 50 रुपये की टिप दी गई.
ये भी पढ़ें- कंप्यूटर पर WhatsApp यूज करने वाले हो जाएं सावधान! CERT-In ने दी स्पूफिंग की चेतावनी, जानें कैसे बचें?
मुख्य आरोपी का मोबाइल यूपी में ट्रेस
मुख्य आरोपी ने जिस मोबाइल फोन से UPI ट्रांजेक्शन किया था, उसका लोकेशन उत्तर प्रदेश में ट्रेस किया गया है. मोबाइल ट्रैकिंग से यह भी पता चला कि आरोपी हमले से तीन दिन पहले ही जालंधर पहुंच गया था और उसने इलाके की रेकी भी की थी. घटना को अंजाम देने के 20 मिनट बाद आरोपी रेलवे स्टेशन की ओर निकल गया था. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और मुख्य आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Latest Stories

UPI की बादशाहत को खतरा! ना फोन, ना कार्ड- हाथ दिखा कर हो रहा पेमेंट; चीन की नई टेक्नोलॉजी ने मचाया बवाल

कंप्यूटर पर WhatsApp चलाने वाले हो जाएं सावधान, एक गलती से पूरा सिस्टम हो सकता है हैक

अलीगढ़ के सास-दामाद ने कर दी ये बड़ी गलती, पुलिस ने इस टेक्नोलॉजी से ऐसे कर लिया ट्रैक
