IPL के लिए Jio लाया खास ऑफर, 90 दिन फ्री में देखें मैच और JioHotstar, जानें रिचार्ज प्लान
IPL के आगाज से पहले रिलायंस जियो ने क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा तोहफा दिया है. जियो ने कई तरह के रिचार्ज प्लान पेश किए हैं, जो न केवल पुराने ग्राहकों के लिए बल्कि नए ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध हैं. इसके अलावा, जियो ने ग्राहकों को 50 दिनों के लिए JioFiber या JioAirFiber का मुफ्त ट्रायल भी दिया है.

Jio Unlimited IPL Offer 2025: IPL का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. इससे पहले भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio ने एक शानदार तोहफा दिया है. इस बार क्रिकेट सीजन का मजा दोगुना करने के लिए Jio ने एक एक्सक्लूसिव ऑफर लॉन्च किया है, जिसमें मौजूदा और नए Jio सिम यूजर्स को खास फायदे मिलेंगे. इसके तहत जो यूजर 17 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच 299 रुपये या उससे अधिक के प्लान से रिचार्ज करेगा, उसे 90 दिनों के लिए JioHotstar की सुविधा बिल्कुल मुफ्त मिलेगी. इससे क्रिकेट प्रेमी अपने मोबाइल या टीवी पर 4K क्वालिटी में हर मैच का लुत्फ उठा सकेंगे.
घर के लिए 50 दिन का फ्री JioFiber / AirFiber ट्रायल कनेक्शन
Jio का यह ऑफर यहीं खत्म नहीं होता, बल्कि ग्राहकों को 50 दिनों के लिए JioFiber या JioAirFiber का फ्री ट्रायल भी दिया जाएगा. इससे वे न सिर्फ तेज इंटरनेट का आनंद उठा सकेंगे, बल्कि घर पर बैठकर बेहतरीन क्वालिटी में क्रिकेट का पूरा मजा ले पाएंगे. JioAirFiber के साथ यूजर्स को 800 से ज्यादा टीवी चैनल, 11 से अधिक ओटीटी ऐप और अनलिमिटेड वाई-फाई की सुविधा मिलेगी.
कैसे उठाएं ऑफर का लाभ?
ऑफर पाने के लिए 17 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच रिचार्ज करें या नया Jio सिम लें. मौजूदा Jio सिम यूजर्स को 299 रुपये (1.5GB/दिन या उससे ज्यादा) या इससे ऊपर का रिचार्ज करना होगा, जबकि नए Jio सिम यूजर्स को 299 रुपये (1.5GB/दिन या उससे ज्यादा) या इससे ऊपर के प्लान के साथ नया Jio सिम लेना होगा.
वहीं, Jio के पुराने ग्राहक, जिन्होंने 17 मार्च से पहले रिचार्ज कराया है, वे इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए सिर्फ 100 रुपये का ऐड-ऑन पैक लेकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसकी खास बात यह है कि JioHotstar का फ्री एक्सेस 22 मार्च 2025 से एक्टिव होगा, जो पूरे 90 दिनों तक जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें- दुनिया चाहे जितना लगाए दम, इंडिया के बिना AI नहीं है सफल; PM मोदी ने बताया भारत क्यों है अहम
Latest Stories

दुनिया चाहे जितना लगाए दम, इंडिया के बिना AI नहीं है सफल; PM मोदी ने बताया भारत क्यों है अहम

Amazon-Flipkart पर बिक रहे नकली प्रोडक्ट! BIS ने मारा छापा, जब्त हुए हजारों सामान

पोस्ट छोड़िए, अब फेसबुक देगा स्टोरिज के व्यूज पर भी पैसे; यहां समझे पूरा गणित
