मात्र 1099 में ले आइए ये 4G फोन, देखिए फिल्म और 455 से ज्यादा चैनल्स
जियो ने अपने V3 और V4 मॉडल को लॉन्च कर दिया है. जिनकी कीमत 1099 रुपये है. इसमें यूजर्स जियो सिनेमा, जियो टीवी, जियो चैट और जियो प्ले का भी लुत्फ उठा पाएंगे. इसके अलावा यूजर्स 455 से ज्यादा चैनल्स भी देख पाएंगे.
जियो ने अपने जियो भारत मॉडल के दो नए फोन लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने अपने V3 और V4 मॉडल को लॉन्च कर दिया है. जियो ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस के इवेंट में नए मॉडलों को पेश किया है. दिल्ली में 15 से 18 अक्टूबर तक चलने वाले इंडिया मोबाइल कांग्रेस के पहले दिन कंपनी नए मॉडलों को लॉन्च किया है. कंपनी के प्रेसीडेंट सुनील दत्त ने जियो भारत V3 और जियो भारत V4 मॉडलों को जारी किया. जिनकी कीमत 1099 रुपये है. इसमें यूजर्स जियो सिनेमा, जियो टीवी, जियो चैट और जियो प्ले का भी लुत्फ उठा पाएंगे. इसके अलावा यूजर्स 455 से ज्यादा चैनल्स भी देख पाएंगे.
रिलायंस जियो ने 2023 में जियो भारत V2 फोन लॉन्च किया था. V2 फोन की सफलता के बाद कंपनी ने नए वैरिएंट को लाने का फैसला किया. V3 और V4 फोन 4G फोन है. कंपनी ने कम दाम में इसमें बेहतरीन फीचर्स ऑफर किए हैं. जियो ने यूजर्स को डिजिटल एक्सपीरियंस देने के लिए अपने नए मॉडल में कई सारी सुविधाओं को ऐड किया है.
क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
जियो के वी 3 और वी 4 फोन में 4G नेटवर्क की सुविधा मिलेगी. इसमें यूजर्स 455 से ज्यादा चैनल देख पाएंगे. इनमें स्पोर्ट्स से लेकर के सिनेमा तक के चैनल शामिल हैं. इसके अलावा फोन में जियो पे की भी सुविधा दी गई है, जिसकी मदद से यूजर यूपीआई पेमेंट भी कर सकते हैं. जियो चैट का फीचर भी इस बार कंपनी ने ऐड किया है. इसकी मदद से आप अपनों से चैट कर सकते हैं. फोन में 1000 mAh की बैटरी लगी हुई है. साथ ही फोन में 128 GB का रैम भी है. V3 और V4 फोन में यूजर्स को 23 लैंग्वेज में सुविधाएं दी जाएंगी.
कीमत और बिक्री
इन फोन्स की कीमत 1099 रुपये है. जियो भारत के नए मॉडलों में 123 रुपये के महीने भर के रिचार्ज में एक महीने तक अनलिमिटेड कॉल और 14 GB डेटा की सुविधा मिलेगी. ये फोन्स दो महीनों में बिक्री के लिए अमेजन और जियो मार्ट पर मिलेंगे.