IPL फैंस को Jio ने दी खुशखबरी; बढ़ाई ऑफर की वैलिडिटी, JioHotstar पर ऐसे देखें फ्री में मैच

IPL के मैच के मजे को दोगुना करने के लिए Jio स्‍पेशल प्‍लान लेकर आया है, इससे जियो यूजर्स फ्री में मैच देख सकते हैं, हालांकि इसकी वैलिडिटी 31 मार्च तक ही थी, लेकिन लोगों में क्रिकेट के लिए दीवानगी को देखते हुए जियो ने यूजर्स को तोहफा दिया है. जियो ने अपने इस स्‍पेशल ऑफर की वैलिडिटी बढ़ा दी है.

Jio extends special offer validity Image Credit: money9

Jio IPL Special Offer: IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से हो चुका है, जिसका लाइव प्रसारण इस बार OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar पर हो रहा है. जिसके चलते क्रिकेट फैंस इस बार मुफ्त में मैच नहीं देख सकते थे, लेकिन Jio ने अपने यूजर्स को निराश नहीं होने दिया. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले Jio ने एक खास रिचार्ज प्लान लॉन्च किया था, जिसके तहत फैंस मुफ्त में IPL मैच देख सकते हैं. मगर इस ऑफर की वैलिडिटी 31 मार्च को खत्‍म होने वाली थी, लेकिन लोगों में IPL की दीवानगी को देखते हुए Jio ने अपने इस ऑफर की समय सीमा को बढ़ा दिया है. ऐसे में जियो यूजर्स अब जियो हॉट स्‍टार पर फ्री में मैच देखना जारी रख सकते हैं.

Jio ने अपने इस स्‍पेशल प्‍लान की वैलिडिटी अब 15 अप्रैल तक बढ़ा दी है. इसका फायदा नए Jio सिम यूजर्स और मौजूदा उपभोक्‍ताओं को मिलेगा. हालांकि पुराने यूजर्स को इस ऑफर का लाभ लेने के लिए अपने नंबर को स्पेशल प्लान से रिचार्ज करना था. फ्री में आईपीएल मैच देखने की सुविधा 299 रुपये या उससे अधिक के प्लान से रिचार्ज करना होगा. इससे क्रिकेट प्रेमी अपने मोबाइल या टीवी पर 4K क्वालिटी में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.

Jio ने दो ऑफर किए पेश

जियो ने अपने यूजर्स के लिए IPL मैच के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए दो खास ऑफर पेश किए हैं, ये इस प्रकार है.

90 दिन का मुफ्त JioHotstar सब्सक्रिप्शन

इस स्‍पेशल प्‍लान के तहत Jio यूज़र्स को 90 दिनों तक TV और मोबाइल पर 4K क्वालिटी में JioHotstar मुफ्त मिलेगा. आप घर पर बड़े स्क्रीन या मोबाइल पर मैच देख सकेंगे. यूजर्स को सीज़न का हर मैच लाइव देखने का मौका मिलेगा.

यह भी पढ़ें: LSG vs PBKS: प्रभसिमरन और श्रेयस ने लखनऊ के नाक में किया दम, पंजाब की लगातार दूसरी जीत

50 दिन का मुफ्त JioFiber/AirFiber ट्रायल

क्रिकेट का मज़ा दोगुना करने के लिए Jio 50 दिनों का मुफ्त JioFiber और JioAirFiber ट्रायल भी लेकर आया है. इसमें 800 से ज़्यादा TV चैनल, 11 OTT ऐप्स और अनलिमिटेड WiFi शामिल है. इसके तहत यूजर्स अल्ट्रा-फास्ट कनेक्टिविटी के साथ 4K में लैग-फ्री स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठाए सकेंगे.