अब एंड्रॉइड TV का खेल खत्म? JioTele OS के साथ Jio की बड़ी एंट्री, मार्केट पर कैसे पड़ेगा असर
Jio ने भारत का पहला स्मार्ट TV ऑपरेटिंग सिस्टम JioTele OS लॉन्च कर दिया है, जो टीवी देखने के अनुभव को पूरी तरह बदलने का दावा कर रहा है. यह नए फीचर्स, शानदार परफॉर्मेंस और कम कीमत के साथ आएगा. जानिए इसके खास फायदे.
Jio launches JioTele OS: भारत में डिजिटल मनोरंजन के बढ़ते दायरे को ध्यान में रखते हुए रिलायंस जियो ने एक अहम फैसला लिया है. कंपनी ने मंगलवार को JioTele OS लॉन्च किया, जो भारत का पहला स्मार्ट टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम है. यह प्लेटफॉर्म भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है. इस प्रोडक्ट से कंपनी सस्ता, तेज और प्रीमियम मनोरंजन अनुभव देने का दावा करता है.
क्या है JioTele OS और कैसे करेगा काम?
JioTele OS स्मार्ट टीवी के लिए एक नेक्स्ट-जनरेशन प्लेटफॉर्म है, जिसे जियो ने खासतौर पर भारतीय ग्राहकों के लिए तैयार किया है. यह टीवी ओईएम (Original Equipment Manufacturers) कंपनियों को किफायती कीमतों पर बेहतरीन अनुभव देने में मदद करेगा.
इस ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिए यूज़र्स को AI-पावर्ड कंटेंट रिकमेंडेशन, ग्लोबल और क्षेत्रीय कंटेंट का इंटीग्रेशन, प्रीमियम यूजर एक्सपीरियंस, और नियमित अपडेट्स जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
JioTele OS क्यों है खास?
JioTele OS पर चलने वाले स्मार्ट टीवी सेट्स 21 फरवरी 2025 से बाजार में उपलब्ध होंगे. शुरुआत में यह थॉमसन, कोडक, बीपीएल और जेवीसी जैसे ब्रांड्स के साथ आएगा, जबकि 2025 में और भी ब्रांड्स इस लाइनअप में शामिल होंगे.
भारत में लगभग 3.5 करोड़ कनेक्टेड टीवी हाउसहोल्ड्स हैं, लेकिन इनमें से कई टीवी सेट्स सीमित क्षमताओं के कारण प्रीमियम अनुभव नहीं दे पाते. जियो का दावा है कि उनका नया ऑपरेटिंग सिस्टम इस समस्या का समाधान करेगा और भारतीय परिवारों को तेज़, स्मूथ और कंटेंट-रिच टीवी अनुभव देगा.
- AI-पावर्ड रिकमेंडेशन – उपयोगकर्ता की पसंद के अनुसार कंटेंट सजेशन
- ग्लोबल और क्षेत्रीय कंटेंट सपोर्ट – लोकल लैंग्वेज में भी कंटेंट उपलब्ध
- लीडिंग ऐप्स का इंटीग्रेशन – OTT और अन्य एप्लिकेशन सपोर्ट
- रेगुलर सॉफ़्टवेयर अपडेट्स – लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ अपग्रेड
यह भी पढ़ें: 225cc की धांसू बाइक! TVS RONIN 2025 में मिले ये दमदार फीचर्स, एक्स-शोरूम में इतनी है कीमत
स्मार्ट टीवी मार्केट पर असर
Counterpoint Research के मुताबिक, भारत का स्मार्ट टीवी मार्केट 13.4 मिलियन यूनिट्स (लगभग 1.34 करोड़ यूनिट्स) और 6 बिलियन डॉलर के करीब है. हालांकि, इस समय ग्रोथ मुख्य रूप से बड़े स्क्रीन वाले प्रीमियम टीवी सेगमेंट में हो रही है.
हाल ही में केंद्र सरकार ने ओपन सेल पैनल पर कस्टम ड्यूटी कम करने का ऐलान किया है, जिससे टीवी निर्माण की लागत 5-10% तक कम हो सकती है. इससे स्मार्ट टीवी की कीमतें घट सकती हैं और 2025 में स्मार्ट टीवी की मांग 10-12% तक बढ़ने की संभावना है.