एंड्रॉयड यूजर के लिए जियो लेकर आया JioTag GO, किसी भी चीज को आसानी से करें ट्रैक

Reliance Jio ने भारत में अपना पहले JioTag Go डिवाइस लॉन्च कर दिया है. यह एक स्मार्ट ट्रैकर डिवाइस है जो आपको गुम हुए सामान की लोकेशन बताता है. एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह भारत का पहला टैग डिवाइस है. जानें कितनी है कीमत.

भारत में लॉन्च हुआ JioTag Go Image Credit: @Money9live

हम इंसान हैं, आम बात है कि हमसे गलतियां होती हैं. उन्हीं गलतियों मे से एक आदत है भूलने की. हम कई बार सामान कहीं पर रखकर भूल जाते हैं. फिर सोचने में काफी समय गुजर जाता है कि आखिर वह सामान रखा कहां है. अब भूलने की आदत ठीक कैसे होगी, इसकी जानकारी तो आपको डॉक्टर देंगे. सामान भूल जाने के बाद उसको आसानी से पाया कैसे जाए उसको लेकर टेक के मोर्चे पर जो काम हो रहा है, उसकी जानकारी आपको हम देते हैं.

क्या है जियो टैग?

दरअसल रिलायंस जियो ने भारत में अपना पहले JioTag Go डिवाइस लॉन्च कर दिया है. यह एक स्मार्ट ट्रैकर डिवाइस है जो आपको गुम हुए सामान की लोकेशन बताता है. कंपनी का कहना है कि एंड्रॉयड सपोर्ट के साथ आने वाला यह भारत का पहला टैग है. JioTag Go का साइज काफी छोटा है यानी इसको किसी भी सामान पर चिपकाया जा सकता है. उसके साथ इसका डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट भी है. इसको आप अपने पर्स, चाबी, आईडी कार्ड, एयरपॉड्स, बैग, वॉलेट जैसे तमाम छोटे सामानों पर काफी आसानी से अटैच कर सकते हैं. लगाने के बाद आप अपने मोबाइल फोन से उसकी ट्रैकिंग कर सकते हैं.

iOS के लिए आया है प्रोडक्ट

JioTag एक ब्लूटूथ के जरिये चलने वाला ट्रैकर है जो आपको पर्सनल सामान का टैग करना और उसका पता लगाना आसान बनाता है. इससे पहले iOS यूजर्स के लिए भी जियो ने JioTag Air लॉन्च किया था जिसका इस्तेमाल Apple Find My Network के साथ इंटीग्रेटेड है. वहीं JioTag Find My Device नेटवर्क एप्लीकेशन के साथ मिलकर काम करता है.

कितनी है कीमत?

JioTag की खरीदारी ग्राहक अमेजन, JioMart और रिलायंस डिजिटल के साथ My Jio Stores से मात्र 1,499 रुपये में कर सकते हैं. वहीं ये डिवाइस ब्लैक, वाइट, ओरेंज और यलो रंग के विकल्पों के साथ उपलब्ध है.