Jio ने इंटरनेशनल रिचार्ज प्लान में किया बड़ा बदलाव, मात्र 39 रुपये से शुरू होगा रिचार्ज

जियो ने अपने इंटरनेशनल रिचार्ज प्लान में बदलाव किया है. बदलाव किए गए प्लान की कीमत मात्र 39 रुपये से शुरू होती है. इस नए प्लान में 7 दिनों की अवधि के लिए लिमिटेड मिनट दिए जाएंगे.

जियो ने रिचार्ज प्लान में किया फेरबदल Image Credit: GettyImages

जियो ने अपने इंटरनेशनल रिचार्ज प्लान में बदलाव किया है. बदलाव किए गए प्लान की कीमत मात्र 39 रुपये से शुरू होती है. इस नए प्लान में 7 दिनों की अवधि के लिए लिमिटेड मिनट दिए जाएंगे. साथ ही कंपनी का यह दावा है कि वह ISD मिनट ‘सबसे सस्ती दरों’ पर दे रहा है. जियो ने बांग्लादेश, ब्रिटेन, सऊदी अरब, नेपाल, चीन, जर्मनी, नाइजीरिया, पाकिस्तान, कतर, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, स्विट्जरलैंड, स्पेन और इंडोनेशिया के लिए ISD रिचार्ज दरों में बदलाव किया है.

क्या है प्लान का गणित?

अमेरिका और कनाडा के लिए रिलायंस जियो आईएसडी प्लान ₹39 से शुरू होता है. इस प्लान में 7 दिनों की वैधता के साथ 30 मिनट का टॉकटाइम मिलता है. बात अगर बांग्लादेश की करें तो यहां ₹49 प्लान है, जिसमें 20 मिनट का टॉकटाइम मिलता है. इसके अलावा सिंगापुर, थाईलैंड, मलेशिया और हांगकांग के लिए यह प्लान ₹59 का है. जिसमें 15 मिनट का टॉकटाइम मिलता है.

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लिए 15 मिनट के टॉक टाइम के साथ ₹ 69 का रिचार्ज प्लान भी उपलब्ध है. वहीं यूके, जर्मनी, फ्रांस और स्पेन के लिए 10 मिनट के टॉक टाइम के साथ ₹ 79 का रिचार्ज प्लान उपलब्ध है.

इससे पहले भी हुए थे बदलाव?

बीते दिनों कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान में करीब 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. कंपनी ने 1028 रुपये और 1029 रुपये के नए रिचार्ज प्लानों को शामिल किया है. 1,028  रुपये वाले प्लान की अवधि 84 दिनों की है. इसमें 84 दिनों तक वॉयस कॉलिंग वहीं हर रोज 100 एसएमएस मिलेगी. 1,029 रुपये के प्लान में यूजर्स को 84 दिनों तक 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी. इसमें यूजर अमेजन प्राइम लाइट का एक्सेस ले सकेगा.