एक चाय से भी कम पैसे में डेली देख सकेंगे JioHotstar, जानें सभी सब्सक्रिप्शन प्लान
जियोस्टार ने अपने यूजर्स के लिए एक नया स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म JioHotstar लॉन्च किया है. यह प्लेटफार्म JioCinema और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) के मर्जर से बना है.

JioHotstar Subscription Plans: जियो स्टार ने एक नया OTT प्लेटफॉर्म ‘जियो हॉटस्टार’ लॉन्च कर दिया है. यह प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मर्जर से बना है. अब यूजर्स को जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार दोनों ही प्लेटफॉर्म के कंटेंट एक ही जगह पर देखने को मिलेंगे. ऐसे में यह नया प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजन प्राइम और Sonyliv जैसे बड़े OTT प्लेटफॉर्म्स को टक्कर दे सकता है. यह कदम वायाकॉम-18 और स्टार इंडिया के हाल ही में जियो स्टार के साथ मिलकर काम करने के बाद उठाया गया है.
फ्री और पेड मॉडल
जियो हॉटस्टार एक हाइब्रिड मॉडल पर काम करेगा, यानी यूजर्स कुछ कंटेंट फ्री में देख सकेंगे, लेकिन प्रीमियम कंटेंट के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा. फ्री वर्जन में एडवर्टाइजमेंट दिखाए जाएंगे, जबकि पेड वर्जन एड-फ्री होगा.
फ्री प्लान: एडवर्टाइजमेंट के साथ 149 रुपये में 3 महीने.
प्रीमियम प्लान: एडवर्टाइजमेंट फ्री 499 रुपये में 3 महीने.
सालाना प्लान: एडवर्टाइजमेंट के साथ 499 रुपये सालाना और एड-फ्री 1499 रुपये सालाना होगा.
JioHotstar में जियोसिनेमा (JioCinema) और डिज्नी+ हॉटस्टार दोनों का कंटेंट मिलेगा. इसमें आईपीएल मैच (IPL Cricket), इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) टूर्नामेंट, और इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) जैसे स्पोर्ट्स इवेंट्स शामिल होंगा.
JioCinema ऐप बंद
जियोसिनेमा (JioCinema ) और डिज्नी+ हॉटस्टार के मौजूदा सब्सक्रिप्शन खत्म होने के बाद, यूजर्स को नए जियो हॉटस्टार ऐप पर शिफ्ट करना होगा. जियोसिनेमा ऐप को बंद कर दिया जाएगा.
वॉर्नर ब्रदर्स और HBO का कंटेंट भी मिलेगा
एक अनाउंसमेंट में जियो हॉटस्टार ने कहा कि जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के कस्टमर्स आसानी से नए प्लेटफॉर्म पर जा सकेंगे. ओरिजिनल कंटेंट के अलावा जियो हॉटस्टार पर NBC यूनिवर्सल पीकॉक, वॉर्नर ब्रॉस, डिस्कवरी, HBO और पैरामाउंट जैसी कंपनियों का कंटेंट भी मिलेगा, जो इस समय कोई अन्य स्ट्रीमिंग सर्विस प्रोवाइड नहीं करती है.
यूजर्स को क्या फायदा होगा?
बड़ी कंटेंट लाइब्रेरी: बॉलीवुड, हॉलीवुड, रीजनल और स्पोर्ट्स सभी एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा.
बेहतर स्ट्रीमिंग: 4K और HDR क्वालिटी में कंटेंट देखने की सुविधा मिलेगी.
लाइव स्पोर्ट्स: आईपीएल, क्रिकेट और अन्य स्पोर्ट्स इवेंट्स के लिए अलग से महंगे सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.
इसे भी पढ़ें- Ukraine-Russia War: चेर्नोबिल परमाणु प्लांट पर रूस का ड्रोन हमला, जेलेंस्की बोले नॉर्मल है रेडिएशन लेवल
Latest Stories

Samsung से Motorola और OnePlus तक: इस हफ्ते लॉन्च हुए ये 7 जबरदस्त स्मार्टफोन्स और गैजेट्स

वित्त मंत्रालय ने कर दिया साफ, 2000 रुपये से ज्यादा के UPI ट्रांजैक्शन नहीं लगेगा GST

Android 16 का Beta 4 हुआ रिलीज, Xiaomi-OnePlus सहित ये फोन करेंगे सपोर्ट; जानें क्या है नया
