देश का सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioHotstar आज से लाइव, जानें क्या है सब्सक्रिप्शन प्लान

JioHotstar, Disney+ Hotstar और JioCinema के विलय से बना भारत का सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, शुक्रवार से लाइव होगा. मौजूदा Disney+ Hotstar प्लान जारी रहेंगे, जबकि JioCinema Premium यूजर्स को Jio Hotstar Premium में अपग्रेड किया जाएगा. प्लेटफॉर्म फ्री-व्यू विंडो बढ़ाकर सब्सक्रिप्शन को बढ़ावा देगा.

जियोहॉटस्टार Image Credit: JioHotstar

JioHotstar Live: JioCinema और Disney+ Hotstar के विलय से बना JioHotstar शुक्रवार 14 जनवरी से लाइव होगा. इसमें 50 मिलियन से ज्यादा पेड सब्सक्राइबर्स और 500 मिलियन यूजर्स होंगे. इस नए प्लेटफॉर्म को Reliance Industries, Walt Disney और Bodhi Tree Systems की संयुक्त कंपनी Jio Star संचालित करेगी. Disney+ Hotstar को मुख्य प्लेटफॉर्म के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. शुरुआत में JioHotstar एक बड़ा फ्री-व्यू पीरियड देगा, जहां Disney, HBO, Paramount, Peacock का प्रीमियम कंटेंट और लाइव स्पोर्ट्स बिना किसी शुल्क के उपलब्ध होगा. इसके अलावा JioHotstar Spark नामक एक नया क्रिएटर प्रोग्राम शुरू करेगा, जो Instagram और YouTube Shorts को टक्कर देगा और नए कंटेंट फॉर्मेट को बढ़ावा देगा.

जारी रहेंगे मौजूदा सब्सक्रिप्शन प्लान

Disney+ Hotstar के मौजूदा सब्सक्रिप्शन प्लान जारी रहेंगे, जिसमें मोबाइल प्लान 149 रुपये, सुपर प्लान 299 रुपये और प्रीमियम (Ad-Free) प्लान 349 रुपये (तीन महीने के लिए) शामिल हैं. वहीं, JioCinema Premium यूजर्स को उनके मौजूदा प्लान की अवधि तक Jio Hotstar Premium में अपग्रेड किया जाएगा, जिससे उन्हें बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के नए प्लेटफॉर्म का फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ेंअब फ्री में नहीं देख पाएंगे IPL मैच, रिलायंस-डिज्नी मर्जर के बाद पहला बड़ा फैसला, रेवेन्यू बढ़ाने पर होगा जोर

ओरिजिनल कंटेंट और फिल्मों की रिलीज

JioHotstar हर महीने 2-3 नए शो और हर तिमाही 2 बड़ी फिल्में लॉन्च करेगा. Criminal Justice और Asur जैसी लोकप्रिय फ्रेंचाइजी इसका हिस्सा होंगी. Jio Star का लक्ष्य मोबाइल और कनेक्टेड TV पर लाइव स्पोर्ट्स का बेहतर अनुभव देना है, जिससे ज्यादा से ज्यादा दर्शक जुड़ सकें.

साउथ इंडिया में बड़ा निवेश

मर्जर के बाद JioHotstar पूरे देश में अपना नेटवर्क का विस्तार कर रहा है. इसका टारगेट रिजनल लैंग्वेज के कस्टमर तक अपनी पहुंच बनाने का है. इसके लिए कंपनी ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में 500 घंटे का कंटेंट पेश करके दक्षिण भारत का सबसे बड़ा कंटेंट प्रोड्यूसर बनने की योजना बना रही है.

ये भी पढ़ें- रोमांस इज बिग बिजनेस! वैलेंटाइन-डे सिर्फ प्यार ही नहीं, लग्जरी सेलिब्रेशन का सिंबल बना