IPL 2025 से पहले JioStar का बड़ा कदम, इन क्षेत्रीय भाषाओं में नए खेल चैनल करेगा लॉन्च

JioStar, IPL 2025 से पहले अपने स्पोर्ट्स चैनलों की रीब्रांडिंग कर रहा है. यह कई भाषाओं में लोकल कंटेंट लॉन्च कर रहा है और SD तथा HD फॉर्मेट में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है.

जियोहॉटस्टार Image Credit: social media

JioStar: रिलायंस इंडस्ट्रीज, डिज्नी और बोधि ट्री के ज्वाइंट वेंचर, JioStar ने स्पोर्ट्स चैनलों में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है. कंपनी भारत में खेल प्रेमियों के लिए नए क्षेत्रीय खेल चैनल लॉन्च कर रही है और मौजूदा Sports18 ब्रांड को Star Sports में बदल रही है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी स्टैंडर्ड डेफिनिशन (SD) और हाई डेफिनिशन (HD) दोनों फॉर्मेट में कई लोकल लेवल के स्पोर्ट्स चैनल लॉन्च करने की योजना बना रही है.

नए नाम और नए चैनल

अब Sports18 के 5 चैनल Star Sports के नाम से जाने जाएंगे, इसके तहत—

  • Sports18 1 का नाम बदलकर Star Sports 2 Hindi रखा जाएगा, जहां हिंदी में खेलों का प्रसारण होगा.
  • Sports18 2 को Star Sports 2 Telugu में बदला जाएगा, जो तेलुगु भाषा में उपलब्ध होगा.
  • Sports18 3 को Star Sports 2 Tamil बनाया जाएगा, जो तमिल दर्शकों के लिए होगा.
  • Star Sports First अब Star Sports 2 Kannada बनकर कन्नड़ भाषा में खेल दिखाएगा.
  • Sports18 खेल को Star Sports खेल के रूप में रीब्रांड किया जाएगा.

HD में भी आएंगे नए चैनल

कंपनी 15 मार्च 2025 से Star Sports 2 Hindi HD, Star Sports 2 Telugu HD और Star Sports 2 Tamil HD को लॉन्च कर रही है, ताकि प्रीमियम दर्शकों तक बेहतर क्वालिटी में स्पोर्ट्स का प्रसारण हो सके.

FTA चैनलों का विस्तार

JioStar ने यह भी ऐलान किया है कि Colors Rishtey और Star Utsav को फ्री-टू-एयर (FTA) चैनलों में बदला जाएगा, जिससे ज्यादा दर्शक इसे मुफ्त में देख सकेंगे. इस तरह, अब JioStar के पास कुल 6 फ्री-टू-एयर चैनल होंगे.

इन चैनलों को किया जाएगा बंद

JioStar ने Comedy Central SD और HD, Vh1 SD और HD, MTV Beats SD और HD, Bindass, Colors Odia और Star Kiran HD को बंद करने का फैसला किया है.

JioStar के कुल चैनल

इस बदलाव के बाद, JioStar के पास 130 TV चैनल होंगे, जिनमें पे-चैनल और फ्री-टू-एयर दोनों तरह के चैनल शामिल हैं. इसके अलावा, 83 ब्रॉडकास्टर पैक भी उपलब्ध होंगे. JioStar के इन बड़े बदलावों से देश में खेल प्रेमियों को उनकी क्षेत्रीय भाषा में मैच देखने का बेहतर अनुभव मिलेगा, खासतौर से IPL 2025 के दौरान.

इसे भी पढ़ें- घर बैठे बुक करें IPL का टिकट, जानें सबसे सस्ता कौन और VIP बनने के लिए कितने देने होंगे पैसे