JioTag Go VS Apple AirTag: कौन है असली खिलाड़ी, जानें सभी फीचर्स और दाम

आप अक्सर अपनी चीजें रखकर भूल जाते हैं, तो दो पॉपुलर डिवाइसेज़, JioTag Go और Apple AirTag, आपके इस झंझट को सुलझानें में मदद कर सकती हैं. जानें दोनों ट्रैकर्स की खासियत और कौन है ज्यादा किफायती.

JioTag Go और Apple AirTag Image Credit: Melina Mara/The Washington Post via Getty Images

ट्रैकिंग डिवाइस उन लोगों के लिए एक उपयोगी गैजेट बन गए हैं जो अक्सर अपनी चीजें कहीं रखकर भूल जाते हैं. इस कड़ी में Jio ने अपना किफायती JioTag Go लॉन्च किया है, जो खासतौर पर Android यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है. दूसरी ओर, Apple AirTag पहले से ही ट्रैकिंग डिवाइस की दुनिया में एक लोकप्रिय नाम है जो Apple के Find My नेटवर्क का इस्तेमाल करता है. आइए जानते हैं इन दोनों डिवाइसेज़ के बीच के मुख्य अंतर.

कम्पैटिबिलिटी

JioTag Go: यह डिवाइस Android 9 या उससे ऊपर के वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन्स के साथ आसानी से पेयर हो जाती है. यह Google के Find My Device नेटवर्क का उपयोग करती है.
Apple AirTag: यह केवल Apple इकोसिस्टम के साथ काम करती है और iPhone, iPad या iPod Touch के Find My नेटवर्क पर आधारित है.

डिजाइन और बिल्ड

JioTag Go: यह सिक्के के आकार का हल्का और पोर्टेबल डिवाइस है जिसे चाबी के छल्ले या अन्य निजी चीजो से अटैच किया सकता है.
Apple AirTag: यह गोल आकार की स्टेनलेस स्टील से बनी प्रीमियम फिनिश वाली डिवाइस है, जो धूल और पानी से बचाव के लिए IP67 रेटेड है. इसे यूजर अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज भी कर सकते हैं.

बैटरी

दोनों डिवाइस में एक साल तक चलने वाली, यूजर-रिप्लेसेबल बैटरी दी गई है.

यह भी पढ़ें: iPhone 17, Galaxy S25 से लेकर Oneplus 13 सीरीज, नए साल में आपको मिलेंगे ये धाकड़ फोन

ट्रैकिंग फीचर्स

JioTag Go: यह 120 dB तक की तेज बीप साउंड जनरेट कर सकती है, जिससे खोई चीज को ढूंढना आसान हो जाता है. ब्लूटूथ के जरिए यह करीब की चीजों का पता लगाती है और Google के Find My Device नेटवर्क की मदद से रेंज से बाहर की चीजों को खोजने में मदद करती है.

Apple AirTag: यह ब्लूटूथ के अलावा iPhone 11 और इसके बाद के मॉडल्स में मौजूद U1 चिप की मदद से ज्यादा सटीक ट्रैकिंग प्रदान करती है. साथ ही, इसका ग्लोबल Find My नेटवर्क यूजर्स को कहीं भी खोई चीजें ढूंढने में मदद करता है.

प्राइवेसी और सिक्योरिटी

JioTag Go: यह Google के नेटवर्क का इस्तेमाल करता है लेकिन इसमें Apple जैसी उन्नत प्राइवेसी सुविधाएं नहीं हैं.
Apple AirTag: इसमें अनचाही ट्रैकिंग का पता लगाने और अज्ञात AirTag के पास होने पर अलर्ट देने जैसी सुविधाएं दी गई हैं. साथ ही, इसका डेटा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित होता है.

विशेष फीचर्स और कीमत

JioTag Go: यह किफायती विकल्प है जिसकी कीमत मात्र 1,499 रुपये है.
Apple AirTag: यह लगभग 2,800 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है और इसमें अधिक सटीक ट्रैकिंग और बड़े नेटवर्क का फायदा मिलता है.

अगर आप Android यूजर हैं और एक किफायती ट्रैकिंग डिवाइस चाहते हैं, तो JioTag Go आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. वहीं, अगर आप Apple इकोसिस्टम का हिस्सा हैं और प्रीमियम सुविधाओं की तलाश में हैं तो Apple AirTag आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है.