Jio के इस प्लान में डेटा के साथ मिल रहा ओटीटी का फायदा, इतने में कर सकते हैं रिचार्ज

जियो के इस रिचार्ज प्लान ने ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जिसमें डेटा, कॉलिंग और ओटीटी की सुविधाएं शामिल हैं. 3599 रुपये वाला प्लान उन लोगों के लिए बेहतर है जो हर महीने रिचार्ज करने की झंझट से बचना चाहते हैं. इस प्लान में आपको एक साल की वैधता मिलती है.

जियो रिचार्ज प्लान Image Credit: SOPA Images/ Getty Images Editorial

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो है. जब से इसकी शुरुआत हुई है, तब से इसने ग्राहकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है. फिलहाल, जियो के पास 49 करोड़ से अधिक यूजर हैं. जियो के बाद दूसरा स्थान एयरटेल का है, जो देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. पिछले कुछ समय से इन दोनों कंपनियों को बीएसएनएल से टक्कर मिल रही है, और बीएसएनएल की ओर ग्राहकों का रुझान बढ़ता जा रहा है. हालांकि, जियो के इस रिचार्ज प्लान ने ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जिसमें डेटा, कॉलिंग और ओटीटी की सुविधाएं शामिल हैं.

399 रुपये का प्लान

399 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में आपको एक महीने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 2.5 जीबी डेटा मिलता है. इसके साथ ही, आपको जियो टीवी, जियो क्लाउड और जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन भी प्राप्त होता है.

यह भी पढ़ें: IPL में सबसे कम उम्र के सबसे महंगे खिलाड़ी बने वैभव सूर्यवंशी, इस टीम में होंगे शामिल

3599 रुपये का प्लान

3599 रुपये वाला प्लान उन लोगों के लिए बेहतर है जो हर महीने रिचार्ज करने की झंझट से बचना चाहते हैं. इस प्लान में आपको एक साल की वैधता मिलती है. इसमें आप किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं, साथ ही प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा भी है. इस प्लान में 2.5 जीबी प्रतिदिन डेटा के साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है.

3999 रुपये का प्लान

3999 रुपये वाले प्लान की वैधता भी एक साल की है. इसमें आपको किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है. इसमें प्रतिदिन 2.5 जीबी डेटा मिलता है. खास बात यह है कि इस प्लान में आपको FanCode का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है, जिससे आप अपने पसंदीदा कंटेंट को आसानी से देख सकते हैं.