अनलिमिटेड कॉल के साथ मिल रहा बहुत कुछ, जानिए जियो के इस प्रीपेड प्लान में क्या है खास

रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए ढेर सारे अनलिमिटेड प्लान पेश करता है और इस बात का ख्याल रखता है कि उसके प्लान बाजार में अन्य सेवा प्रदाताओं से किफायती रहें. ऐसे ही अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको डेटा से लेकर कॉल तक और मैसेज से लेकर जियो के ऐप्स तक बहुत कुछ मिल रहा है.

जियो रिचार्ज प्लान Image Credit: SOPA Images/ Getty Images Editorial

रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए ढेर सारे अनलिमिटेड प्लान पेश करता है और इस बात का ख्याल रखता है कि उसके प्लान बाजार में अन्य सेवा प्रदाताओं से किफायती रहें. यहां हम रिलायंस जियो के प्रीपेड प्लान के बारे में बात करेंगे, जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉल्स से लेकर शानदार डेटा ऑफर मिल रहा है.

जियो 999 रुपये प्रीपेड प्लान

रिलायंस जियो 98 दिनों की वैधता के साथ 999 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश करता है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, प्रतिदिन 100 एसएमएस, और प्रतिदिन 2GB डेटा शामिल है, जो 98 दिनों में कुल 196GB होता है. हाई-स्पीड डेटा लिमिट खत्म होने के बाद, 64 Kbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलता है. इस प्लान में JioTV, JioCinema (प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं), JioCloud और अनलिमिटेड 5G डेटा का एक्सेस भी शामिल है.

जियो 899 रुपये प्रीपेड प्लान

जियो का 899 रुपये वाला प्लान “हीरो 5जी” के नाम से जाना जाता है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, प्रतिदिन 100 एसएमएस, प्रतिदिन 2GB डेटा और अतिरिक्त 20GB डेटा शामिल है, जो 90 दिनों में कुल 200GB होता है. हाई-स्पीड डेटा लिमिट खत्म होने के बाद, 64 Kbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलता है. इस प्लान में JioTV, JioCinema (प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं), JioCloud और अनलिमिटेड 5G डेटा का एक्सेस भी शामिल है.

जियो 749 रुपये प्रीपेड प्लान

749 रुपये के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, प्रतिदिन 100 एसएमएस, प्रतिदिन 2GB डेटा और अतिरिक्त 20GB डेटा मिलता है, जो कुल 164GB होता है. हाई-स्पीड डेटा लिमिट खत्म होने के बाद, 64 Kbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलता है. इस प्लान में JioTV, JioCinema (प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं), JioCloud और अनलिमिटेड 5G डेटा शामिल है.

जियो 719 रुपये प्रीपेड प्लान

जियो के 719 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, प्रतिदिन 100 एसएमएस और प्रतिदिन 2GB डेटा शामिल है, जो 70 दिनों में कुल 140GB होता है. हाई-स्पीड डेटा खत्म होने के बाद, 64 Kbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा उपलब्ध है. इस प्लान में JioTV, JioCinema (प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं), JioCloud और अनलिमिटेड 5G डेटा तक पहुंच भी शामिल है.

जियो 666 रुपये प्रीपेड प्लान

जियो के अनलिमिटेड वाले सेगमेंट में सबसे किफायती विकल्प 666 रुपये का प्रीपेड प्लान है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, प्रतिदिन 100 एसएमएस और प्रतिदिन 1.5GB डेटा शामिल है, जो कुल 105GB होता है. हाई-स्पीड डेटा लिमिट खत्म होने के बाद, 64 Kbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलता है. इस प्लान में JioTV, JioCinema (प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं) और JioCloud शामिल हैं, लेकिन इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा नहीं मिलती है.