Lava Agni 3: डाइमेंसिटी 7300X और दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ लावा अग्नि 3, जानें कीमत और फीचर्स

Lava Agni 3 को लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक की जानकारी यूट्यूब पर लाइव इवेंट के जरिये रिवील कर दी है. जानें Lava Agni 3 के स्पेसिफिकेशंस.

लॉन्च हुआ Lava Agni 3 Image Credit: @lavamobile.com

भारतीय ब्रांड लावा ने अपनी अग्नि सीरीज का तीसरा मॉडल आज लॉन्च कर दिया है. Lava Agni 3 के लॉन्चिंग को लेकर कई तरह के अफवाह बाजार में थे. कंपनी ने आधिकारिक तौर इसकी घोषणा करते हुए मोबाइल को 4 अक्टूबर के दोपहर 12 बजे लॉन्च कर दिया है.

Lava Agni 3 की क्या होगी कीमत?

मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300X के साथ Lava Agni 3 मार्केट में आ चुका है. लॉन्चिंग से पहले इसकी कीमत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. कई मीडिया रिपोर्ट्स में Lava Agni 3 की कीमत 30,000 रुपये तक बताई जा रही थी लेकिन कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कीमत की घोषणा कर दी है. Lava Agni 3 के 2 वैरिएंट हैं.
8 जीबी रैम और 128 जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाली वैरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है लेकिन इसमें यूजर को चार्जर नहीं मिलेगा. चार्जर के साथ 8 जीबी और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है. वहीं 8 जीबी रैम और 256 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ मिल रहे वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये हैं.

क्या है खास?

डिस्प्ले- Lava Agni 3 में यूजर को दो डिस्प्ले मिलेंगे. 6.78 इंच के प्राइमरी डिस्प्ले के साथ 1.5K वाला अमोलेड स्क्रीन मिलेगा. वहीं 1.74 इंच वाले अमोलेड डिस्प्ले के साथ फोन के पीछे सेकेंडरी डिस्प्ले मिलेगा.

कैमरा- Lava Agni 3 में यूजर को बैक साइड में तीन कैमरे देखने को मिलते हैं. 50 मेगापिक्सल प्लस 8 मेगापिक्सल प्लस 8 मेगा पिक्सल वहीं यूजर्स को सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है.

बैटरी- यूजर को 5,000 mAh की दमदार बैटरी मिलेगी उसके साथ ही 66 वाट फॉस्ट चार्जिंग के सपोर्ट वाला चार्जर भी मिलेगा.

सॉफ्टवेयर- फिलहाल लावा अग्नि 3 एंड्रायड 14 के अपडेट के साथ आएगा. इससे इतर यूजर को मोबाइल में दो एंड्रायड अपडेट (15, 16) भी मिलेंगे. साथ ही मोबाइल में 4 साल तक के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स भी शामिल हैं.

कब और कहां से कर सकेंगे खरीदारी?

Lava Agni 3 को यूजर अमेजन के जरिये खरीद सकते हैं. मोबाइल की खरीदारी 9 अक्टूबर से की जा सकता है. वहीं प्राइम यूजर्स इसकी प्री बुक एक दिन पहले यानी 8 अक्टूबर को कर सकते हैं.