Lava ने लॉन्च किया 7,000 रुपये में सस्ता फोन, 50MP कैमरा के साथ iPhone 16 Pro जैसा लुक; जानें फीचर्स
चाइनीज कंपनियों को टक्कर देने के लिए भारतीय कंपनी पूरी तरह तैयार है. Lava ने एक सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 7,000 रुपये से कम है. इसमें 50MP का कैमरा दिया गया है, जिसका कैमरा मॉड्यूल iPhone 16 Pro से काफी मिलता-जुलता है और पीछे की तरफ LED फ्लैश भी मौजूद है. इसके अलावा, इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है.
Lava Shark: भारतीय कंपनी Lava ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करके मार्केट में हलचल मचा दी है. यह फोन न केवल किफायती है, बल्कि इसमें दमदार फीचर्स भी दिए गए हैं. Lava ने Shark स्मार्टफोन लॉन्च करके चाइनीज कंपनियों के सस्ते फोनों को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की है. पिछले साल भी Lava ने एक के बाद एक कई फोन लॉन्च किए थे, और इस साल भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. Lava Shark एक बजट-फ्रेंडली फोन है, जिसका लुक iPhone 16 Pro से काफी मिलता-जुलता है.
भले ही फीचर्स अलग हों, लेकिन इसका डिजाइन iPhone के समान नजर आता है. इसे भारत में 7,000 रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है. Lava अपने इस नए फोन के साथ Realme, Redmi, Poco और Infinix जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोनों को टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार है.
Lava Shark: कीमत
Lava Shark दो रंगों में उपलब्ध है- Titanium Gold और Stealth Black. यह 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जिसे 8GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा, माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके स्टोरेज को और भी बढ़ाया जा सकता है. इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गई है.
यह भी पढ़ें: आ गई तारीख! इस दिन लॉन्च होगा Motorola Edge 60 Fusion, जानें कीमत, फीचर्स से लेकर सबकुछ
Lava Shark: फीचर्स
Lava Shark में 6.67-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन में प्रीमियम पंच-होल डिजाइन दिया गया है और इसे पानी व धूल से सुरक्षा के लिए IP54 रेटिंग प्राप्त है. डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें Unisoc ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो रोजमर्रा के कामों के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
इसमें 8GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. 5,000mAh की दमदार बैटरी इस फोन को पावर देती है, जो 18W USB टाइप-C चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह डिवाइस Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
कैमरा फीचर्स
फोटोग्राफी के शौकीनों को Lava Shark का 50MP AI कैमरा काफी पसंद आएगा, जबकि 8MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए बढ़िया विकल्प है. इसके कैमरा मॉड्यूल का डिज़ाइन iPhone 16 Pro से काफी मिलता-जुलता है और इसमें LED फ्लैश भी दिया गया है. साथ ही, कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0 और Wi-Fi जैसे फीचर्स दिए गए है