ChatGPT इस्तेमाल करने के 7 स्मार्ट तरीके, बिना डिजाइनिंग सीखे बनें एक्सपर्ट
आज चैटजीपीटी का इस्तेमाल तेजी से हो रहा है, और लोग बड़े पैमाने पर इसका उपयोग कर रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आप चैटजीपीटी को कई कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं? यह तस्वीरें बनाने से लेकर इन्फोग्राफिक्स तैयार करने तक में आपकी मदद कर सकता है.
ChatGPT: जब से चैटजीपीटी की शुरुआत हुई है, इसने टेक्नोलॉजी की दुनिया में तहलका मचा दिया है. आज हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. कुछ लोगों का मानना है कि इससे नौकरियों की संख्या घटेगी, वहीं कुछ का कहना है कि इससे नए रोजगार के अवसर खुलेंगे. आज ओपनएआई के चैटजीपीटी का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. इसे कई तरह के कामों के लिए उपयोग किया जा सकता है. कंपनी के नए अपडेट में चैटजीपीटी अब सीधे तस्वीरें बना सकता है और उन्हें एडिट भी कर सकता है. यह फीचर पहले से कहीं ज्यादा बेहतर है. तो आइए जानते हैं कि आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं और यह किन-किन चीजों में आपकी मदद कर सकता है.
कार्टून बनाना
आप इसका इस्तेमाल कार्टून बनाने के लिए कर सकते हैं. यह असली तस्वीरों या मीम्स को कार्टून स्टाइल में बदल सकता है, जैसे किसी फोटो को “लेगो स्टाइल” या “डिज्नी कार्टून” लुक दे सकता है.
इन्फोग्राफिक्स बनाना
पहले इन्फोग्राफिक्स बनाने के लिए सॉफ्टवेयर सीखना पड़ता था, लेकिन अब बस चैटजीपीटी से कहें और तस्वीर तैयार.
पोस्टर और विज्ञापन डिजाइन करना
चैटजीपीटी से आप साधारण पोस्टर तो बना ही सकते हैं, साथ ही अब यह ब्रांड्स के लिए प्रोफेशनल विज्ञापन भी तैयार कर सकता है.
यह भी पढ़ें: AI युग में बदल जाएगा जॉब मार्केट, WITT सम्मेलन में दिग्गजों ने बताया कैसे रखें अपनी नौकरी सुरक्षित
प्रेजेंटेशन स्लाइड्स तैयार करना
अगर आपको किसी टॉपिक पर प्रेजेंटेशन स्लाइड्स तैयार करनी हैं तो चैटजीपीटी आपकी मदद कर सकता है. यह पूरी स्लाइड डेक बना सकता है, जिसमें बुलेट पॉइंट्स, सारांश और आकर्षक डिजाइन होगा.
इलस्ट्रेशन और स्केच बनाना
अगर आपको इलस्ट्रेशन या स्केच बनाना है तो चिंता की जरूरत नहीं है. चैटजीपीटी कलाकारों के स्केच को फोटो जैसा रियलिस्टिक बना सकता है.
कॉमिक बुक और कहानियां बनाना
अगर आपको कॉमिक बुक और कहानियां पसंद हैं, तो चैटजीपीटी की मदद से इन्हें तैयार कर सकते हैं. बस एक प्रॉम्प्ट दें और पूरी कहानी रेडी हो जाएगी.
डिजाइन में बदलाव करना
अगर आप एक ही तस्वीर को बार-बार एडिट करना चाहते हैं, तो चैटजीपीटी आपकी मदद कर सकता है. जब तक आपको मनचाहा रिजल्ट न मिले, तब तक आप इसमें बदलाव के लिए नए प्रॉम्प्ट दे सकते हैं.