पोस्ट छोड़िए, अब फेसबुक देगा स्टोरिज के व्यूज पर भी पैसे; यहां समझे पूरा गणित
फेसबुक अब क्रिएटर्स को स्टोरीज पर व्यूज से पैसे कमाने का मौका दे रहा है. यह नई मोनेटाइजेशन सुविधा फेसबुक कंटेंट मोनेटाइजेशन प्रोग्राम का हिस्सा बनने वाले क्रिएटर्स के लिए ग्लोबली मौजूद है. इस नई सुविधा के साथ क्रिएटर्स उन कंटेंट्स से पैसे कमा सकते हैं.
Facebook pay on stories views: फेसबुक अब क्रिएटर्स को स्टोरीज पर व्यूज से पैसे कमाने का मौका दे रहा है. यह नई मोनेटाइजेशन सुविधा फेसबुक कंटेंट मोनेटाइजेशन प्रोग्राम का हिस्सा बनने वाले क्रिएटर्स के लिए ग्लोबली मौजूद है. इस नई सुविधा के साथ क्रिएटर्स उन कंटेंट्स से पैसे कमा सकते हैं. उदाहरण के लिए अगर एक क्रिएटर कोई रेसिपी वीडियो या रील बनाता है तो वह उसका छोटा सा हिस्सा अपनी स्टोरी पर शेयर कर सकता है. इसके अलावा वे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी के बारे में स्टोरी पोस्ट करके भी पैसे कमा सकते हैं.
इस पर निर्भर करेगा पेमेंट्स
स्टोरीज के पेमेंट्स कंटेंट के परफॉर्मेंस पर निर्भर करेंगे. क्रिएटर्स को पहले किसी विशेष व्यूज की संख्या तक पहुंचने की जरूरत नहीं होगी. फेसबुक स्टोरीज पर मोनेटाइजेशन लाकर क्रिएटर्स को एक एक्सट्रा इनकम का सोर्स दे रहा है. इससे प्लेटफॉर्म पर और ज्यादा कंटेंट क्रिएट किया जाए. यह लॉन्च उस समय हुआ है जब मेटा, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर टिकटॉक क्रिएटर्स को आकर्षित करने के लिए उन्हें कैश बोनस, कंटेंट डील्स और समुदाय बढ़ाने में मदद देने का वादा कर रहा है.
ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित
मोनेटाइजेशन प्रोग्राम का हैं हिस्सा
वे क्रिएटर्स जो फेसबुक कंटेंट मोनेटाइजेशन प्रोग्राम का हिस्सा हैं. और वे कंटेंट मोनेटाइजेशन चालू किया है उन्हें स्टोरी मोनेटाइजेशन को एक्टिव करने के लिए कोई और कदम नहीं उठाना होगा. फेसबुक ने साल 2024 में कंटेंट मोनेटाइजेशन प्रोग्राम लॉन्च किया था. इसमें इसके इन-स्ट्रीम एड्स, रील्स पर एड्स और परफॉर्मेंस बोनस प्रोग्राम को एक साथ जोड़ दिया गया था. स्टोरीज मोनेटाइजेशन को कुछ चुनिंदा बीटा पार्टिसिपेंट्स के लिए पहले टेस्ट किया गया था.
इन लोगों को भेजा गया था निमंत्रण
साल 2024 में लाखों क्रिएटर्स को इस प्रोग्राम में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया था. फेसबुक ने बताया कि वह इस साल के अंत में ओपन एनरोलमेंट शुरू करने की योजना बना रहा है. इस बीच जो क्रिएटर्स इस प्रोग्राम का हिस्सा नहीं हैं. फेसबुक ने पिछले अक्टूबर में यह खुलासा किया था कि साल 2024 में क्रिएटर्स ने फेसबुक पर 2 बिलियन डॉलर से अधिक कमाई और रील्स और अन्य शॉर्ट वीडियो से पेमेंट 80 फीसदी बढ़े हैं.
ये भी पढ़े: NPS vs UPS: अगर आप भी है सरकारी कर्मचारी, इतना निवेश करने पर मिलेगी 1 लाख रुपए की पेंशन