Lenskart का जबरदस्त तोहफा! फ्री में बदलेगा चश्मे का लेंस, 2000 से ज्यादा स्टोर्स पर मिलेगी ये सुविधा
आईवियर कंपनी लेंसकार्ट ने चश्मा पहनने वाले तमाम लोगों के लिए बेहतरीन ऑफर की पेशकश की है. कंपनी देशभर के 2000 से अधिक स्टोर्स पर मुफ्त में लेंस रिप्लेस करने की सुविधा दे रही है. जानें क्या है प्लान.

Lenskart offers free lens replacement: देश की बड़ी आईवियर कंपनियों में से एक लेंसकार्ट ने एक शानदार ऑफर की पेशकश की है. इस ऑफर के तहत देशभर के 2000 से अधिक लेंसकार्ट स्टोर पर जाकर ग्राहक अपनी चश्मे की लेंस को मुफ्त में बदलवा सकते हैं. यानी इसके लिए कंपनी ग्राहक से किसी भी तरह का शुल्क नहीं मांग रही है. ग्राहक अपने पुराने फ्रेम के बदले नया फ्रेम लगवा कर चश्मे को बेहतर कर सकते हैं.
फ्री में लेंस होगा रिप्लेस
कंपनी ने शनिवार, 12 अप्रैल को इस बात की घोषणा करते हुए इस नए पहल की जानकारी दी. इसके तहत वह फ्री में लेंस को रिप्लेस कर ग्राहकों को नया लेंस दे रहे हैं. इस पहल की सबसे खास बात ये है कि लेंस को रिप्लेस करने के लिए जरूरी नहीं है कि ग्राहक के पास लेंसकार्ट का ही चश्मा हो, वह किसी भी कंपनी के चश्मे के लेंस को मुफ्त में बदल सकते हैं. नए लेंस की प्रोफेशनल फिटिंग के लिए ग्राहक को 199 रुपये देने पड़ेंगे. आसान भाषा में इस पहल के बारे में बताएं तो नए चश्मे का एक्सपीरिएंस बेहद कम खर्च में लोग उठा सकते हैं.
मुफ्त में कंपनी क्यों बांट रही लेंस?
न्यूज एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लेंसकार्ट का कहना है कि आज के समय में बड़ी संख्या में लोग अपने पुराने लेंस वाले चश्मे को पहनते हैं. कंपनी का कहना है कि लोग ऐसा अपनी मर्जी से नहीं बल्कि खर्च के झंझट से बचने के लिए करते हैं. लेकिन ऐसा करने से लोगों की आंखों पर बुरा असर पड़ता है. इससे उनकी आंखें प्रभावित होती हैं. आंखों के विशेषज्ञों ने अक्सर इस बात पर जोर दिया है कि लोगों को समय समय पर अपने लेंस को बदलते रहना चाहिए. ऐसा न करने पर उनकी आंखों में परेशानी हो सकती है. कंपनी के इस नए लेंस रिप्लेसमेंट प्रोग्राम का छात्र और वर्किंग प्रोफेशनल्स की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है.
Latest Stories

क्या आपका स्मार्टफोन कर रहा आपकी जासूसी? जानें इन सेटिंग्स को बदलकर कैसे करें अपनी प्राइवेसी को सेफ

Trump Tariff: टेक कंपनियों की बल्ले-बल्ले! फोन, कंप्यूटर्स और चिप पर नहीं लगेगा रेसिप्रोकल टैरिफ

Samsung का अब तक का सबसे पतला 5G फोन, Galaxy M56 में कैमरा, डिजाइन और AI सब कुछ बदलेगा
