Mahakumbh 2025: प्रयागराज का गंगा जल और प्रसाद मिलेगा घर बैठे, कम से कम 250 रुपये करने होंगे खर्च
महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी को हो जाएगी. इस कुंभ मेले में लाखों, करोड़ों लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस मेले में शामिल नहीं हो पा रहे होंगे. उनके लिए भी कुछ ई-कॉमर्स वेबसाइट्स ने इंतजाम कर दिया है. वह घर बैठे गंगा जल से लेकर प्रसाद तक को ऑर्डर कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने वाला है. इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है. महाकुंभ में शामिल होना और गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में स्नान करने को हिंदू धर्म में काफी अहम माना जाता है. इस महाकुंभ में लाखों-करोड़ों लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. किसी वजह से अगर आप कुंभ मेले में शामिल नहीं हो पाते हैं तो परेशान होने वाली बात नहीं है. आप घर बैठे मात्र 251 रुपये खर्च कर गंगा जल को काफी आसानी से मंगा सकते हैं.
कुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाला है. इसी के साथ कुछ ई-कॉमर्स वेबसाइट्स है जो गंगा जल से लेकर प्रसाद तक की होम डिलीवरी करने की ठानी है. यानी अब घर बैठे लोग प्रसाद के साथ गंगा जल की प्राप्ति काफी आसानी से कर सकते हैं.
क्या होगी कीमत?
श्री मंदिर एक वेबसाइट है जो डिवोशनल साम्रगियों की डिलीवरी घरों तक करती है. वेबसाइट की मदद से लोग महाकुंभ के लिए कई काम कर सकते हैं. इसमें महाकुंभ के लिए स्पेशल पूजा, महादान, त्रिवेणी संगम जल की होम डिलीवरी जैसी कई सर्विसेज की बुकिंग लोग घर बैठे कर सकते हैं. वेबसाइट के मुताबिक, दो तरह की गंगा जल की डिलीवरी होती है. प्रयागराज त्रिवेणी संगम होली वाटर- 100ml और 200ml इनकी कीमत क्रमश: 251 रुपये और 351 रुपये तय की गई है.
कैसे करें बुकिंग?
इसके लिए आपको Srimandir के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां खुद के नाम और कुछ जानकारियों को दर्ज करके रजिस्टर करें. बुकिंग के बाद आपको एक सर्टिफिकेशन मिलेगा. अगले 7-8 दिन में उसकी डिलीवरी आपके घर तक हो जाएगी. वेबसाइट का दावा है कि अब तक 15,000 से अधिक गंगा जल के लिए ऑर्डर मिल चुका है.
दूसरे वेबसाइट पर दे रहे ये सर्विस
इसके अलावा ITC Mangaldeep, Mahakumbh जैसे वेबसाइट भी हैं जो घर बैठे डिलीवरी की सर्विस प्रदान करते हैं. वैसे ही एक वेबसाइट Mahakumbh Prasadam भी है. इसकी मदद से घर बैठे आप प्रसाद से लेकर गंगा जल तक की डिलीवरी करा सकते हैं. 250ml गंगा जल के एक बोतल की कीमत वेबसाइट पर 499 रुपये है जिसको डिस्काउंट के साथ 299 रुपये पर दिया जा रहा है. Mahakumbh Prasadam पर महाकुंभ महाप्रसाद भी दी जा रही है जिसकी कीमत 999 रुपये है. बॉक्स में गंगा जल, रुद्राक्ष दाना, पेड़ा जैसी कई सामग्रियां शामिल हैं. इसके अलावा दिव्य प्रसाद और महाकुंभ प्रसाद का भी विकल्प है जिसकी कीमत क्रमश: 699 रुपये और 399 रुपये है.
इसके जरिये बुकिंग के लिए भी आपको Mahakumbh Prasadam की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां महाकुंभ कैटेगरी में जाकर गंगा जल के बैनर पर क्लिक करें. बाय नाउ पर क्लिक कर आप क्वांटिटी का चुनाव करें फिर एड्रेस और पेमेंट कर ऑर्डर बुक कर लें.