अब विदेशों में भी होगा Paytm से UPI पेमेंट, अभी केवल इन देशों में मिलेगी सर्विस
अप्रैल 2022 में, NIPL ने मशरेक बैंक के NEOPAY के साथ साझेदारी के माध्यम से UAE में UPI पेश किया. फरवरी 2024 में, फ्रांस में पेरिस के एफिल टॉवर पर UPI लॉन्च किया गया, जिससे भारतीय पर्यटकों के लिए कैशलेस पेमेंट करना आसान हो गया है.
पेटीएम ने UPI इंटरनेशनल लॉन्च किया है. इससे पेमेंट करना पहले से और ज्यादा आसान हो गया है. अब पेटीएम यूजर्स UPI इंटरनेशनल की मदद से विदेशों में कैशलेस लेनदेन कर सकेंगे. पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा है कि हमारे यूजर्स UPI इंटरनेशनल की मदद से यूएई, फ्रांस, मॉरीशस, सिंगापुर, भूटान और नेपाल में पेमेंट कर सकते हैं. वहीं, यूपीआई इंटरनेशनल की लॉन्चिंग पर पेटीएम के यूजर्स ने खुशी जाहिर की है. कहा जा रहा है कि इससे पेटीएम के लाखों यूजर्स को सीधा फायदा होगा.
यूजर्स को UPI इंटरनेशनल का लाभ उठाने के लिए पहले इसे पेटीएम ऐप पर एक्टिव करना होगा. इसके लिए यूजर्स को अपने बैंक खाते को पेटीएम ऐप से लिंक करना होगा. विदेश में जाने के बाद, यूजर UPI-सक्षम क्यूआर कोड को स्कैन करके और 1 से 90 दिनों के बीच की सेवा अवधि का चयन करके सर्विस को एक्टिव कर सकते हैं. अगर यूजर्स चाहें, तो कभी भी इस सर्विस को डीएक्टिवेट भी कर सकते हैं. खास बात यह है कि UPI इंटरनेशनल किसी भी पेमेंट को पूरा करने के दौरान रियल टाइम फॉरेन करेंसी एक्सचेंज रेट और कन्वर्जन फीस देता है. यानी पेमेंट करने के दौरान यूजर्स रियल टाइम फॉरेन करेंसी एक्सचेंज रेट देख सकते हैं.
UPI स्टेटमेंट डाउलोड फीचर
बता दें कि पहली बार विदेश में पर्सन टू पर्सन पेमेंट सर्विस सिंगापुर में शुरू की गई थी. भारत और सिंगापुर ने पिछले साल फरवरी महीने में UPI और PayNow के बीच एक कनेक्शन लॉन्च किया था. इससे विदेशों में भी पेमेंट करना आसन हो गया. जबकि, हाल ही में पेटीएम ने UPI स्टेटमेंट डाउलोड फीचर को पेशा किया था. पेटीएम का प्रवक्ता का कहना है कि कंपनी का उदेश्य UPI इंटरनेशनल के माध्यम से सुरक्षित, कैशलेस पेमेंट की सुविधा देने के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय यात्रा को सुरक्षित भी करना है.
भूटान में भी UPI से पेमेंट करना आसान
बता दें कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) और इसकी अंतर्राष्ट्रीय शाखा, NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड के सहयोग से UPI का कई देशों में विस्तार हुआ है. जुलाई 2021 में, भूटान QR कोड भुगतान के लिए UPI मानकों को अपनाने वाला पहला देश बन गया, जिससे भारतीय यात्रियों को UPI लेनदेन करने की अनुमति मिली. सितंबर 2021 में, NIPL ने सिंगापुर में UPI-आधारित QR कोड भुगतान को सक्षम करने के लिए लिक्विड ग्रुप के साथ भागीदारी की थी.
ये भी पढ़ें- 10 मिनट डिलिवरी के लिए कितना पैसा खर्च करती हैं कंपनियां, हिसाब देख बोलेंगे हे भगवान!
एफिल टॉवर पर UPI लॉन्च किया गया
इसी तरह अप्रैल 2022 में, NIPL ने मशरेक बैंक के NEOPAY के साथ साझेदारी के माध्यम से UAE में UPI पेश किया. फरवरी 2024 में, फ्रांस में पेरिस के एफिल टॉवर पर UPI लॉन्च किया गया, जिससे भारतीय पर्यटक भुगतान कर सकेंगे. जनवरी 2024 में, Google Pay India ने सीमा पार लेनदेन और प्रेषण पर ध्यान केंद्रित करते हुए UPI के वैश्विक विस्तार को बढ़ावा देने के लिए NIPL के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
ये भी पढ़ें- दो दिन में 1000 रुपये महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमत भी 3310 रुपये बढ़ी, जानें क्या चल रहा भाव