दिसंबर में लॉन्च होंगे ये दमदार फोन, रियलमी से लेकर वीवो तक का है नंबर
अगर आप फोन खरीदना चाहते हैं, तो दिसंबर का महीना आपके लिए बहुत खास होने वाला है. इस महीने में कई नए फोन लॉन्च होते हुए दिखाई देंगे. नवंबर अब कुछ दिनों में समाप्त होने वाला है, और इस महीने चीन में कई फोन लॉन्च किए गए हैं. उम्मीद है कि ये फोन जल्द ही भारत में भी लॉन्च किए जाएंगे. इनमें से कुछ की लॉन्च डेट भी सामने आ चुकी है.
नवंबर का महीना समाप्त होने वाला है, और दिसंबर की शुरुआत होने वाली है. इस नवंबर के महीने में चीनी बाजार में कई दमदार फोन लॉन्च किए गए हैं. अब ये फोन भारत में भी एंट्री करने वाले हैं, जिन्हें अगले महीने दिसंबर में लॉन्च करने की योजना है. इन फोन को आप बजट सेगमेंट में खरीद सकते हैं. इसके अलावा, कुछ ऐसे आगामी फोन भी हैं जिनके स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट का खुलासा हो चुका है. यदि आप भी इन अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में जानना चाहते हैं, तो आइए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
iQOO 13
iQOO ने चीन में इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है. इसे 3 दिसंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस फोन में 16GB रैम, 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी और 6.82-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है.
रेडमी नोट 14 सीरीज
रेडमी नोट 14 सीरीज भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसे टीज भी किया जा चुका है. इस सीरीज में रेडमी नोट 14, रेडमी नोट 14 प्रो और रेडमी नोट 14 प्रो+ शामिल हैं. यह सीरीज़ भारत में 9 दिसंबर को लॉन्च की जाएगी.
रियलमी 14X
रियलमी भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme 14X लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. संभावना है कि यह फोन दिसंबर में लॉन्च होगा, हालांकि कंपनी ने अभी लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है. इस फोन में 6000mAh की बैटरी और 50MP का कैमरा होगा.
वीवो X200 सीरीज
वीवो के इस फोन को अक्टूबर महीने में चीन में लॉन्च किया गया था. अब इसे भारत लाने की तैयारी चल रही है. इसे टीज भी किया जा चुका है, और इसे भारतीय बाजार में प्रो वेरिएंट में पेश किया जाएगा. फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.