iPhone 17, Galaxy S25 से लेकर Oneplus 13 सीरीज, नए साल में आपको मिलेंगे ये धाकड़ फोन
हर साल की तरह 2025 में भी कई फोन लॉन्च होने वाले हैं. 2024 में हमने कई फोन लॉन्च होते हुए देखे हैं. कुछ कंपनियों ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. बड़ी कंपनियों में, जिनके फोन लॉन्च होने वाले हैं, सैमसंग, वनप्लस, ओप्पो, और एप्पल जैसी कई प्रमुख कंपनियां शामिल हैं. यदि आप नए फोन की तलाश में हैं, तो आपको ढेर सारे ऑप्शन्स देखने को मिलेंगे.
2025 आने वाला है और हर साल की तरह इस बार भी कई फोन लॉन्च होंगे. कुछ कंपनियों ने अपने फोन लॉन्च करने की घोषणा कर दी है, जबकि कुछ का इंतजार है. जिन कंपनियों के फोन लॉन्च होने वाले हैं, उनमें सैमसंग और वनप्लस जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं. तो आइए जानते हैं कि 2025 में कौन-कौन से फोन का इंतजार किया जा रहा है और कौन-से फोन अगले साल देखने को मिलेंगे.
सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज
सैमसंग की गैलेक्सी S25 सीरीज जनवरी 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने की संभावना है. इसमें तीन नए मॉडल देखने को मिल सकते हैं. जिसमें गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25+ और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा शामिल है. इस डिवाइस में कई नए फीचर्स जोड़े जाने की उम्मीद है, वहीं कैमरा अपग्रेड को लेकर भी चर्चा है.
वनप्लस 13 सीरीज
वनप्लस जनवरी 2025 में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन, वनप्लस 13 सीरीज, लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने 7 जनवरी की लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है. इस सीरीज में दो मॉडल वनप्लस 13 और वनप्लस 13R शामिल होंगे. इसके अलावा, वनप्लस बड्स प्रो 3 का एक नया कलर ऑप्शन भी पेश किया जा सकता है.
एप्पल iPhone 17 सीरीज
हर साल की तरह, 2025 के अंत तक एप्पल अपना iPhone 17 लॉन्च कर सकता है. इसमें तीन या चार मॉडल देखने को मिल सकते हैं. हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि कंपनी iPhone 17 Slim लॉन्च करती है या नहीं. इस नई सीरीज में एआई-पावर्ड फीचर्स शामिल होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: Maruti vs Tata vs Mahindra, नए साल में आ रही हैं ये कारें, जानें कौन मारेगा बाजी
Xiaomi 15
अगले साल श्याओमी 15 भी लॉन्च होने वाली है. यह एक कॉम्पैक्ट डिजाइन वाला फोन होगा, जिसे उन लोगों के लिए खास तौर पर बनाया गया है जो छोटे फोन पसंद करते हैं. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर और 6.36 इंच का डिस्प्ले होने की संभावना है.
अन्य फोन लॉन्च
2025 स्मार्टफोन के लिहाज से बेहद खास होगा. सैमसंग अपने A और M सीरीज के अपडेटेड वर्जन लॉन्च करेगा. वनप्लस नॉर्ड सीरीज के नए फोन, जैसे नॉर्ड 5, नॉर्ड CE5 और नॉर्ड CE5 लाइट भी लॉन्च करेगा. ओप्पो और वीवो भी कई नए फोन लॉन्च करने वाले हैं. वीवो की V50 सीरीज और T4 सीरीज अगले साल बेहतर फीचर्स और नए डिजाइन के साथ बाजार में आएंगी.