MWC 2025 में इन 5 फोन ने किया सबको आकर्षित, लिस्ट में Nothing से लेकर RealMe तक नाम शामिल
चार दिन तक चलने वाले Mobile World Congress (MWC) इवेंट का आज आखिरी दिन है. इसका आयोजन 3 मार्च को हुआ था और आज इसका समापन हो रहा है. इस इवेंट में दुनिया भर के टेक प्रेमी शिरकत कर रहे हैं. बार्सिलोना में चल रहे इस इवेंट में कुछ शानदार स्मार्टफोन्स भी शोकेस किए गए हैं, जिसमें Nothing से लेकर Xiaomi तक के डिवाइसेस शामिल हैं. खासतौर पर इन 5 बजट-फ्रेंडली फोन्स ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.

बार्सिलोना के फिरा ग्रान विया में Mobile World Congress (MWC) 2025 चल रहा है. यह इवेंट 3 मार्च से शुरू हुआ था और आज इसका आखिरी दिन है. इस साल के इवेंट में कई टेक दिग्गजों ने अपने नए और इनोवेटिव प्रोडक्ट्स पेश किए हैं, जिनमें RealMe, Samsung और Nothing जैसे बड़े नाम शामिल हैं. MWC 2025 में कई नए स्मार्टफोन्स पेश किए गए हैं, जिनमें Xiaomi 15 Ultra, Nothing Phone 3a और RealMe 14 Pro जैसे फोन्स शामिल हैं. ये सभी फोन्स एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के साथ आते हैं, जो इन्हें और भी खास बनाते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं उन पांच फोन्स के बारे में, जिन्होंने सबका ध्यान खींचा है.
Nothing Phone 3a
Nothing का यह नया फोन बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस, आकर्षक डिजाइन और तेज प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें Qualcomm Snapdragon चिपसेट, 6.77 इंच का 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 5,000 mAh की बैटरी है, जो सिर्फ 56 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाती है. इसकी कीमत 22,999 रुपये से शुरू होती है.
RealMe 14 Pro Series
चीन की RealMe ने अपनी 14 Pro सीरीज को ग्लोबल मार्केट के लिए पेश किया है. यह फोन गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है और इसमें 6,000 mAh की बैटरी है, जो 36 मिनट में 1 से 50 फीसदी तक चार्ज हो जाती है. इसमें 6.77 इंच का 120Hz डिस्प्ले दिया गया है. इसकी कीमत 21,999 रुपये से शुरू होती है.
Xiaomi 15 Ultra
इस फोन में Leica Summilux लेंस लगा है, जो बेहतरीन मोबाइल फोटोग्राफी का अनुभव देता है. इसमें Snapdragon 8 Elite मोबाइल प्लेटफॉर्म और 3nm टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है. इसका डिजाइन स्लीक और पोर्टलेस है, और यह 4K 120fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है. इसमें 6.73 इंच का डिस्प्ले और 50MP + 50MP + 200MP + 50MP का रियर कैमरा सेटअप है. इसकी कीमत भारत में 11 मार्च को दोपहर 12 बजे घोषित की जाएगी.
यह भी पढ़ें: PM इंटर्नशिप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 12 मार्च तक आखिरी मौका; ऐसे करें अप्लाई
HMD Fusion X1
यह फोन टीनएजर्स के लिए डिजाइन किया गया है और इसमें सख्त पेरेंटल कंट्रोल ऑप्शन्स हैं. इसमें 6.56 इंच का डिस्प्ले, 50MP फ्रंट कैमरा और 108MP + 2MP का रियर कैमरा सेटअप है. 5,000 mAh की बैटरी, 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ यह स्मूथ परफॉर्मेंस देता है. इसकी अनुमानित कीमत 25,000 रुपये है.
Tecno Spark Slim
यह दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन है, जिसकी मोटाई सिर्फ 5.75mm है. इसमें 5,200 mAh की बैटरी, 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले और 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप है. फोन पूरी तरह से रिसाइकल एल्युमिनियम से बना है और इसमें स्टेनलेस स्टील फ्रेम लगा है. हालांकि, अभी इसकी कीमत के बारे में खुलासा नहीं हुआ है.