16 साल से कम उम्र के यूजर्स को लेकर Meta हुआ सख्त, बिना परमिशन नहीं कर पाएंगे ये काम
मेटा की सोशल नेटवर्किंग एप्लीकेशन फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर पर टीन यूजर्स के सेफ्टी को लेकर अकसर सवाल उठते रहे हैं. अब कंपनी ने टीन अकाउंट के विकल्प के साथ कई दूसरी सेटिंग्स का शुरू किया है. ये सभी सेटिंग 16 साल से कम उम्र वाले यूजर्स पर लागू होगा.

Meta new teen safty policy: Meta ने 16 साल की उम्र वाले यूजर्स को लेकर इंस्टाग्राम, फेसबुक और मैसेंजर की सिक्योरिटी पॉलिसी को और कड़ा कर दिया है. सोशल नेटवर्किंग साइट पर आए दिन कम उम्र वाले यूजर्स को बिगाड़ने का आरोप लगता रहा है, इन्हीं आरोपों के बीच मेटा ने यह बदलाव किया है. मेटा ने मंगलवार, 8 अप्रैल को बताया कि 16 साल से कम उम्र के टीन्स अब माता-पिता की अनुमति के बिना लाइव वीडियो होस्ट नहीं कर पाएंगे. इससे इतर, वह डायरेक्ट मैसेज के जरिये वह किसी भी तरह की न्यूडिटी फैलाने वाली तस्वीरों को शेयर भी नहीं कर पाएंगे.
क्या है टीन अकाउंट?
मेटा ने पिछले साल के सितंबर महीने इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए टीन अकाउंट की सेटिंग को लॉन्च किया था. अब उसी सेटिंग को कंपनी ने अपने फेसबुक और मैसेंजर के लिए भी अधिक सख्ती से लागू कर दिया है. टीन अकाउंट 18 साल से कम उम्र वाले यूजर को सेंसिटिव कंटेंट देखने, कुछ यूजर को प्राइवेट मैसेज भेजने या पब्लिक अकाउंट रखने से रोकता है. वहीं 16 और 17 साल के यूजर्स के पास ये सेटिंग्स बदलने का भी विकल्प है. कंपनी ने कहा कि अब तक 13 से 15 साल की उम्र के 97 फीसदी यूजर्स ने उन सेटिंग्स को ऑन कर लिया है. अब तक कुल 5.4 करोड़ यूजर्स के पास ‘टीन अकाउंट’ है.
मेटा ने क्या कहा?
इन बदलावों को लेकर मेटा के एक प्रवक्ता ने कहा, “हम बच्चों का शोषण करने वाले कंटेंट या सुसाइड, सेल्फ इंजरी या खाने के विकारों को प्रोत्साहित करने वाले कंटेंट के साथ जैसी ट्रीटमेंट करते हैं इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. इससे इतर, 18 साल से कम उम्र वाले यूजर्स के बुलिंग और हरासमेंट पॉलिसी को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है.” युवाओं को ऑनलाइन सुरक्षा देने में लापरवाही को लेकर तमाम सांसदों और अभिभावकों ने मेटा की कई सालों से आलोचना कर रहे हैं. पिछले साल 30 से अधिक राज्यों के एक ग्रुप ने मेटा पर मुकदमा दायर किया था. इन ग्रुप्स ने दावा किया था कि मेटा युवाओं का शोषण करती है.
Latest Stories

गूगल ने भारत में 29 लाख अकाउंट को किया सस्पेंड, इन 5 बातों को न मानने पर सीधे होगा एक्शन

SBI के नाम पर आ गया Deepfake, बड़े अधिकारी और सेलिब्रिटी का यूज, ऐसे हो रही है ठगी

Quantum Computer की दौड़ में भारत का पहला कदम, QpiAI ने लॉन्च किया देश का सबसे पावरफुल सिस्टम
