दुनिया की सबसे तेज रफ्तार MG रोडस्टर, ‘Cyberster’ भारत में लॉन्च को तैयार
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक नई लक्जरी इलेक्ट्रिक कार की एंट्री हुई है. इसकी खासियतों और दमदार रफ्तार ने पहले ही इसे चर्चा में ला दिया है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की सबसे तेज MG रोडस्टर होगी.
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की धूम मची हुई है, जहां हर कंपनी अपनी सबसे बेहतर और अनोखी पेशकश के साथ ग्राहकों को लुभाने की होड़ में है. ऐसे में एक ऐसी कार सामने आई है जो न केवल अपनी रफ्तार बल्कि अपने डिजाइन और तकनीक से भी दिल जीतने का दावा करती है.
JSW MG Motor India के लक्जरी चैनल ब्रांड MG Select ने अपनी पहली कार का नाम ‘MG Cyberster’ घोषित कर दिया है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की सबसे तेज MG रोडस्टर होगी. यह इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल कार भारतीय बाजार में करीब 65-70 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च हो सकती है.
पुरानी विरासत और आधुनिकता का मेल
MG कंपनी के अनुसार, MG Cyberster पुराने जमाने की मशहूर स्पोर्ट्स कार MG B Roadster (1960) से प्रेरित है. इसे आधुनिक तकनीक और भविष्य की डिजाइन के साथ नया रूप दिया गया है. MG Cyberster में स्पोर्ट्स कार की क्लासिक सुंदरता के साथ-साथ आधुनिक तकनीक का बेजोड़ संयोजन देखने को मिलेगा.
कंपनी का कहना है कि यह रोडस्टर सिर्फ डिजाइन ही नहीं बल्कि प्रदर्शन के मामले में भी शानदार होगा. इसकी तेज रफ्तार और सटीक हैंडलिंग एक ऐसा अनुभव देगी जो पावर और कंट्रोल दोनों को जोड़ता है. MG Cyberster की डिजाइन इसे खास बनाती है. इसकी स्लीक सिल्हूट और सिजर डोर्स (ऊपर की ओर खुलने वाले दरवाजे) इसे एक अनोखा लुक देते हैं.
कंपनी का क्या कहना है?
JSW MG Motor India के चीफ ग्रोथ ऑफिसर गौरव गुप्ता ने कहा, “हम सभी का सपना होता है कि हमारे पास एक शानदार स्पोर्ट्स कार हो जो हमारे दिल की धड़कनें तेज कर दे और हमें रेसट्रैक और फिल्मों की याद दिलाए. MG Cyberster इस सपने को साकार करती है. यह कार पुरानी क्लासिक रोडस्टर्स की खूबसूरती को आधुनिक तकनीक और नवाचार के साथ मिलाकर बनती है.”
लॉन्च के साथ बड़ी उम्मीदें
MG Cyberster को MG Select ब्रांड के तहत भारतीय लक्जरी ग्राहकों के लिए पेश किया जा रहा है. कंपनी को उम्मीद है कि यह कार उन ग्राहकों को आकर्षित करेगी जो लक्जरी, परफॉर्मेंस और स्टाइल का बेहतरीन संयोजन चाहते हैं.