विंडोज में सेंध लगा रहे हैकर, माइक्रोसॉफ्ट की सलाह, पासर्वड ही हटा दो!
आसानी से पासवर्ड क्रैक कर हैकर हजारों लोगों के Microsoft Windows OS पर काम करने वाले कंप्यूटर्स में सेंध लगा रहे हैं. माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि विंडोज के पासवर्ड फ्रेमवर्क पर प्रति सेकंड 7,000 हमलों को ब्लॉक किया जा रहा है. हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि माइक्रोसॉफ्ट ने हैकर्स से बचने के लिए यूजर्स को पासवर्ड को हटाने की सलाह दी है.
दुनियाभर में करीब 1.6 अरब कंप्यूटर Microsoft Windows OS पर काम कर रहे हैं. हैकर्स विंडोज में सेंधमारी के लिए लगातार साइबर हमले करते हैं. माइक्रोसॉफ्ट हर सेकंड ऐसे 7 हजार से ज्यादा हमलों को ब्लॉक करता है. लेकिन, अब माइक्रोसॉफ्ट ने अपने करीब 1 अरब यूजर्स से कहा है कि वे अपने विंडोज के लॉगइन पासवर्ड को खत्म कर दें. इसके साथ ही बताया है कि माइक्रोसॉफ्ट अपनी तरह से इन पासवर्ड को डिलीट कर रहा है.
माइक्रोसॉफ्ट ने क्या कहा?
फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक Microsoft के लिए सब कुछ बदल गया है. कंपनी ने 1 अरब से ज्यादा एंड यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट जारी करने का ऐलान किया है. इसके तहत सभी यूजर्स के पासवर्ड को डिलीट किया जा रहा है. इसके साथ ही चेतावनी दी गई है पासवर्ड को आसानी से भूला जा सकता है, या हैकर इसका अनुमान लगा सकते हैं. ऐसे में समय आ गया है कि पासवर्ड की व्यवस्था को ही खत्म कर दिया जाए.
पासर्वड की जगह लेगा 2FA
Microsoft का कहना है कि पासर्वड युग का अंत आ चुका है. अब कंप्यूटर्स को सुरक्षित रखने के लिए यूजर्स को “Passkeys” का इस्तेमाल करना होगा. कंपनी इस बदलाव के लिए अपने करोड़ों यूजर्स को पासवर्ड खत्म करने के लिए मना रही है.
कैसे काम करेगी Passkey और 2FA
Microsoft Windows को सेफ बनाने के लिए अब पासवर्ड की जगह “Passkeys” और टू फेक्टर ऑथेंटिकेशन यानी 2FA का इस्तेमाल किया जाएगा. Passkey असल में 2FA कोड के तौर पर हार्डवेयर से जुड़े खाते के प्रमाणीकरण के तौर पर काम करती है, वहीं, इसके साथ ही आपके फिंगरप्रिंट या आपके चेहरे का स्कैन भी इसमें शामिल होता है, जो तय करता है कि आपका कंप्यूटर आप ही ऑपरेट कर रहे हैं. इस तरह Passkeys से प्रॉटेक्ट किए गए कंप्यूटर तक पहुंच बनाना हैकर्स के लिए मुश्किल हो जाएगा.