Microsoft ने 20 साल की रिसर्च के बाद लॉन्च की क्वांटम कंप्यूटिंग चिप मेजराना 1, जानें- कैसे करेगी आपकी मदद

Microsoft’s Majorana 1 Chip: माइक्रोसॉफ्ट की क्वांटम चिप इंडियम आर्सेनाइड एक सेमीकंडक्टर है, जो सुपरकंडक्टर एल्यूमीनियम के जरिए आठ टोपोलॉजिकल क्यूबिट का उपयोग करती है.

माइक्रोसॉफ्ट क्वांटम कंप्यूटिंग चिप मेजराना 1 Image Credit: Microsoft

Microsoft’s Majorana 1 Chip: माइक्रोसॉफ्ट ने बीते दिन अपनी पहली क्वांटम कंप्यूटिंग चिप मेजराना 1 का ऐलान किया. इस फील्ड में करीब दो दशक की रिसर्च के बाद कंपनी ने यह उपलब्धि हासिल की है. हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट का दावा है कि मेजराना 1 को बनाने के लिए पदार्थ की एक पूरी तरह से नया स्टेज बनाने की आवश्यकता थी, जिसे वह टोपोलॉजिकल स्टेज के रूप में संदर्भित करता है. माइक्रोसॉफ्ट की क्वांटम चिप इंडियम आर्सेनाइड एक सेमीकंडक्टर है, जो सुपरकंडक्टर एल्यूमीनियम के जरिए आठ टोपोलॉजिकल क्यूबिट का उपयोग करती है. यह इंडियम आर्सेनाइड और एल्युमिनियम जैसे पदार्थों से बनी है.

क्वांटम प्रयास और क्यूबिट

कंपनी ने बुधवार को एक ब्लॉग में कहा कि एग्जॉटिक पार्टिकल्स और उनसे जुड़े टोपोलॉजिकल स्टेट बनाने के लिए सही मैटेरियल डेवलप करने में कठिनाई के कारण ही ज्यादातर क्वांटम प्रयास अन्य प्रकार के क्यूबिट पर केंद्रित हैं. कंपनी ने ब्लॉग में लिखा है कि टोपोलॉजिकल पदार्थ को समझना और क्वांटम-कंप्यूटिंग चिप बनाने में इसे काम में लाना. इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट को एटम बाय एटम स्प्रे करना पड़ा, ताकि मैटेरियल्स को पूरी तरह से एक लाइन में लाया जा सके.

जटिल समस्याओं हल करने में मिलेगी मदद

कुल मिलाकर आसान भाषा में समझें, तो यह चीप जटिल समस्याओं तो सुलझाने में मदद कर सकती है और इससे नई दवाइयों की खोज और पॉल्यूशन कंट्रोल जैसे काम आसान हो सकते हैं. मेजराना 1 केमिकल साइंस के मुश्किल सवाल को हल करने में मदद कर सकती है.

यह भी पढ़ें: सर्वेश्वर फूड्स को टक्कर देने वाली कंपनी का आज खुल रहा IPO, इतने रुपये में मिलेंगे 1200 शेयर, जानें- GMP

आपकी मदद कैसे करेगी चिप

इससे सेल्फ हीलिंग मैटेरियल बन सकता है, जो पुलों या हवाई जहाज के पुर्जों में दरारें, टूटी हुई फोन स्क्रीन या कार के दरवाजो पर स्क्रैच की मरम्मत कर सकता है. माइक्रोसॉफ्ट कहना है कि मेजराना 1 चिप से क्वांटम कंप्यूटर जलवायु परिवर्तन, नई सामग्रियों की खोज और जटिल कैलकुलेशन को हल करने में भी मदद मिल सकती है.

क्वांटम कंप्यूटिंग इंजीनियरों, वैज्ञानिकों, कंपनियों और अन्य लोगों को पहली बार में ही चीजों को सही तरीके से डिजाइन करने की अनुमति दे सकती है. यह हेल्थ सर्विस से लेकर प्रोडक्ट डेवलपमेंट तक हर चीज के लिए परिवर्तनकारी होगा.