Jio vs Airtel vs BSNL: ये हैं सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, चलती रहेगी बातचीत
अगर आप भी एक से ज्यादा सिम रखते हैं और रिचार्ज न होने के कारण दूसरी सिम बंद हो रही है, तो टेलीकॉम कंपनियों के न्यूनतम रिचार्ज प्लान्स आपके लिए मददगार हो सकते हैं. रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया (Vi) और बीएसएनएल जैसे ऑपरेटरों के कम खर्च वाले प्लान से आप अपनी सिम को सक्रिय रख सकते हैं.
Minimum Recharge: कई लोग एक से ज्यादा सिम रखना पसंद करते हैं, लेकिन वे सक्रिय रूप से केवल एक ही सिम का उपयोग करते हैं. अक्सर ऐसा होता है कि दूसरी सिम का उपयोग न होने या रिचार्ज न कराने के कारण उसे बंद होने की नौबत आ जाती है. अगर आप भी ऐसे ही यूजर हैं जो एक से ज्यादा सिम रखते हैं, लेकिन दूसरी सिम रिचार्ज न होने के कारण वे बंद होने की स्थिति में आ गई हैं, तो हम आपको टेलीकॉम कंपनियों के उन टैरिफ प्लान के बारे में बताते हैं, जहां आप न्यूनतम खर्च में अपना सिम सक्रिय रख सकते हैं.
चार प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां
देश में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया (Vi) और बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) चार प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर हैं. इन कंपनियों ने पिछले सात से आठ महीनों में अपनी टैरिफ योजनाओं में कई बदलाव किए हैं. हम इन ऑपरेटरों द्वारा पेश किए गए न्यूनतम रिचार्ज प्लान पर नजर डालेंगे, जिससे यूजर अपने सिम कार्ड को सक्रिय रख सकते हैं.
Reliance Jio का न्यूनतम वैधता रिचार्ज प्लान (2025)
रिलायंस जियो का न्यूनतम रिचार्ज प्लान 189 रुपये का है. इसमें 28 दिनों की वैधता मिलती है, साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 300 SMS और 2GB डेटा दिया जाता है. इसके अलावा, यह प्लान JioTV, JioCinema (प्रीमियम नहीं) और JioCloud का एक्सेस भी प्रदान करता है.
Bharti Airtel का न्यूनतम वैधता रिचार्ज प्लान (2025)
एयरटेल का न्यूनतम रिचार्ज प्लान 199 रुपये का है, जो जियो से 10 रुपये महंगा है. इसमें 28 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और 2GB डेटा मिलता है.
Vodafone Idea (Vi) का न्यूनतम वैधता रिचार्ज प्लान (2025)
Vi के न्यूनतम रिचार्ज प्लान की कीमत आपके सर्कल पर निर्भर करती है. यह 99रुपये या 155 रुपये हो सकता है. 99 रुपये प्लान में 15 दिनों की वैधता, 200MB डेटा, 99 रुपये प्लान का टॉकटाइम और कोई SMS लाभ नहीं मिलता है. हालांकि, यूजर 1900 पर पोर्ट आउट SMS भेज सकते हैं, जिसके लिए स्टैंडर्ड चार्ज लागू होगा.
ये भी पढ़ें –Jio, Airtel, Vi, BSNL में सबसे सस्ता किसका है रिचार्ज प्लान, यहां देखें पूरी लिस्ट
BSNLका न्यूनतम वैधता रिचार्ज प्लान (2025)
BSNL का न्यूनतम रिचार्ज प्लान 59 रुपये का है, जिसमें 7 दिनों की वैधता और प्रतिदिन 1GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. इसके अलावा, 99 रुपये का एक और प्लान उपलब्ध है, जिसमें 17 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है, लेकिन इसमें कोई अन्य लाभ नहीं है.