मोबाइल की चार्जिंग केबल से भी हो सकती है डेटा की चोरी, जानें बचने का तरीका

अगली बार जब आप चार्जिंग के लिए किसी और की केबल या सार्वजनिक स्टेशन का इस्तेमाल करें, तो यहां बताए गए खतरों के बारे में अच्छे से जान लीजिए. इससे बचने के लिए यहां कुछ आसान टिप्स भी दिए गए हैं.

मोबाइल चार्जर से भी हो सकता है डेटा चोरी Image Credit: Freepik/Canva

हम सभी कभी न कभी ऐसी स्थिति में फंस जाते हैं, जब फोन की बैटरी खत्म होने वाली होती है और चार्जर नहीं मिलता. ऐसे में हम किसी और का चार्जर या केबल इस्तेमाल कर लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह छोटी-सी आदत आपको गंभीर साइबर खतरों के बीच डाल सकती है? एथिकल हैकर रायन मोंटगोमरी ने हाल ही में इस खतरे के बारे में बताया है. चलिए आपको भी बताते हैं.

मोंटगोमरी, जो कंपनी नेटवर्क में सुरक्षा खामियों का पता लगाने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने चेतावनी दी है कि अनजान चार्जिंग केबल्स का इस्तेमाल करना आपके डिवाइस की सुरक्षा के लिए खतरनाक हो सकता है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने इसके बारे में विस्तार से बताया कि जो चार्जिंग केबल दिखने में सामान्य सी लगती है, वह असल में साइबर अपराधियों को आपके डेटा तक पहुंचाने का जरिया बन सकती है.

कैसे हैकर्स चार्जिंग केबल्स के जरिए आपके डेटा तक पहुंचते हैं?

मोंटगोमरी ने एक डेमो में दिखाया कि कैसे एक सामान्य दिखने वाली केबल एक नए कंप्यूटर में लगाते ही उन्हें पूरी डिवाइस का कंट्रोल दे सकती है. उन्होंने अपनी डिवाइस को फोन से रिमोटली कंट्रोल कर लिया. वह ये बता रहे थे कि “कभी भी ऐसी केबल पर भरोसा न करें जो आपकी खुद की न हो.”

यह प्रक्रिया “जूस जैकिंग” के नाम से जानी जाती है. इसमें USB चार्जिंग पोर्ट या केबल का इस्तेमाल करके आपकी डिवाइस में मैलवेयर डाल दिया जाता है. यह मैलवेयर आपकी संवेदनशील जानकारी चुरा सकता है, डिवाइस को लॉक कर सकता है, या हैकर्स को आपकी डिवाइस पर पूरा कंट्रोल दे सकता है. हवाई अड्डों, शॉपिंग मॉल्स, और सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों को जूस जैकिंग के लिए मुख्य हॉटस्पॉट माना जाता है.

कैसे बचा जा सकता है?

मोंटगोमरी के अनुसार, सार्वजनिक USB चार्जिंग स्टेशनों के इस्तेमाल से बचें और अगर जरूरी हो, तो USB डेटा ब्लॉकर का इस्तेमाल करें. यह छोटा-सा डिवाइस चार्जिंग के दौरान डेटा ट्रांसफर को रोकता है, जिससे आपकी डिवाइस केवल चार्ज होती है, लेकिन डेटा चोरी नहीं हो सकता. हालांकि, उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि बाजार में नकली डेटा ब्लॉकर्स भी आ चुके हैं, जो हैकर्स को आपके डेटा तक पहुंचाने में सक्षम हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Swiggy के शेयर में आ सकती है 32 फीसदी की उछाल, जानें टारगेट प्राइस और आगे की राह

FBI भी दे चुका है चेतावनी

FBI ने भी सार्वजनिक स्थानों जैसे हवाई अड्डों, होटलों, और शॉपिंग सेंटर्स में फ्री चार्जिंग स्टेशनों के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी दी है. इनके मुताबिक, इन चार्जिंग स्टेशनों में मैलवेयर इंस्टॉल करके फिर हैकिंग की जा सकती है और आपको इसका पता भी नहीं चलेगा.

सुरक्षित रहने के टिप्स

  • हमेशा अपना चार्जर और केबल साथ रखें.
  • सार्वजनिक USB चार्जिंग स्टेशनों के बजाय वॉल आउटलेट या पावर बैंक का इस्तेमाल करें.
  • अगर USB चार्जिंग स्टेशनों का इस्तेमाल करना पड़ रहा हो, तो एक भरोसेमंद USB डेटा ब्लॉकर का इस्तेमाल करें.