मोबाइल फोन क्यों हो रहे महंगे, अगले एक साल में इतनी बढ़ जाएगी कीमत!
मोबाइल फोन महंगे होने वाले हैं, अगले एक साल में इसकी कीमतों में उछाल आने की संभावना है. लेकिन ऐसा क्यों हो रहा है? स्मार्टफोन में कितनी महंगाई आएगी? और ये महंगाई क्यों फायदेमंद भी हो सकती है? यहां जानें सबकुछ...
मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है, आजकल हर वर्ग के लोगों के पास मोबाइल मिल जाएगा. ये इतना जरूरी डिवाइस बन गया है कि रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा और स्वास्थ्य के बाद इसी का नवंबर आएगा. इन सब सेक्टर में मामूली महंगाई भी आम आदमी का बजट हिला देती है. ऐसे में अगर आपके मोबाइल फोन भी महंगे हो जाए तो बजट और बिगड़ सकता है. एक अनुमान के मुताबिक अगले एक साल में मोबाइल की कीमतों में 8 फीसदी तक का उछाल आ सकता है.
दरअसल काउंटरपॉइंट रिसर्च के मुताबिक, 2024 में स्मार्टफोन की कीमत में औसतन 3 फीसदी और 2025 में 5 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान है.
महंगे क्यों हो रहे मोबाइल फोन?
आजकल स्मार्टफोन पहले से कहीं ज्यादा महंगे होते जा रहे हैं. इसके पीछे बड़ी वजह है महंगे एडवांस्ड कंपोनेंट्स, 5G टेक्नोलॉजी और जनरेटिव AI जैसी मॉर्डन सर्विसेस जो हर स्मार्टफोन का हिस्सा है. काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, दुनिया में स्मार्टफोन्स की औसत बिक्री कीमत में 2024 में 3% और 2025 में 5% तक बढ़ोतरी होने का अनुमान है. इस ट्रेंड का मुख्य कारण यह है कि लोग ज्यादा प्रीमियम, पावरफुल प्रोसेसर और एडवांस AI फीचर्स वाले डिवाइस खरीदना चाहते हैं.
जनरेटिव AI स्मार्टफोन की कीमतें को बढ़ाने में बड़ा योगदान दे रहे हैं. जैसे-जैसे ग्राहक AI से लैस टेक्नोलॉजी में अपना इंट्रेस्ट दिखा रहे हैं, स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां CPU, NPU (Neural Processing Unit), और GPU को बेहतर बनाकर नए प्रोसेसर बना रही हैं. इन हाई-परफॉर्मेंस प्रोसेसर्स की लागत ज्यादा होती है, जिससे स्मार्टफोन्स महंगे हो रहे हैं.
इसके अलावा चिप भी एक कारण है. चिप बनाने में 4nm और 3nm जैसे एडवांस्ड प्रोसेस का इस्तेमाल भी कंपोनेंट्स की लागत बढ़ा रहा है. ये छोटी सी चिप ज्यादा निवेश मांगती है ज्यादा रिसर्च की जरूरत भी होती है.
यह भी पढ़ें: शेयर बाजार, सोना धड़ाम.. ये क्या हो रहा है ? जिम्मेदार कौन
महंगा होता स्मार्टफोन ज्यादा स्मार्ट होगा
स्मार्टफोन का महंगा होना निराश कर सकता है लेकिन कम से कम महंगा होता स्मार्टफोन आपको ज्यादा स्मार्ट लगेगा क्योंकि ये ज्यादा एडवांस होगा. इसमें AI होगा तो यह बेहतरीन कैमरा परफॉर्मेंस, ज्यादा इंटेलिजेंट वर्चुअल असिस्टेंट्स जैसी कई नई सर्विस देगा.