आ गई तारीख! इस दिन लॉन्च होगा Motorola Edge 60 Fusion, जानें कीमत, फीचर्स से लेकर सबकुछ

Motorola अपने मोबाइल प्रोडक्टस् का विस्तार करते हुए नया मॉडल Motorola Edge 60 Fusion को भी लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने फोन को लॉन्च करने की तारीख का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ फोन के फीचर्स से लेकर उसके स्पेसिफिकेशन भी जानें.

कब लॉन्च होगा Motorola Edge 60 Fusion Image Credit: @motorola.in

Motorola Edge 60 Fusion launching date: भारत में मोटोरोला की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ रही है. इसी के साथ कंपनी समय-समय पर नए मॉडल्स को बाजार में उतारती रहती है. इसी कड़ी में कंपनी ने नया Motorola Edge 60 Fusion को लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है. यह फोन मोटोरोला एज 50 फ्यूजन का सक्सेसर है जिसे 2024 में पेश किया गया था. कंपनी ने हाल में मोटोरोला एज 60 फ्यूजन को लॉन्च करने की तारीख का खुलासा कर दिया है. इस बाबत कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर टीज भी जारी किया है. आइए फोन लॉन्चिंग की तारीख से लेकर उसके स्पेसिफिकेशन तक की जानकारी देते हैं.

कब होगी फोन की लॉन्चिंग?

फ्लिपकार्ट पर जारी किए गए फोन के टीज के अनुसार, मोटोरोला एज 60 फ्यूजन की लॉन्चिंग 2 अप्रैल के दोपहर 12 बजे होगी. फोन की सेल 9 अप्रैल से शुरू होगी.

क्या हो सकती है कीमत?

हालांकि मौजूदा समय में कंपनी की ओर से फोन की कीमत को लेकर आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की है लेकिन कुछ रिपोर्ट की मानें तो इसकी कीमत 25,000 रुपये के आसपास हो सकती है. इसके पुराने मॉडल की कीमत 22,999 रुपये थी, उसी आधार पर एज 60 फ्यूजन के भाव का अंदाजा लगाया जा रहा है.

स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला एज 60 फ्यूजन में 6.7 इंच की पैनटोन सर्टिफाइड ट्रू कलर डिस्प्ले होगा. फोन में 4500 नीट्स तक की ब्राइटनेस, 100 फीसदी DCI-P3 कलर गैमट होगा. इससे इतर फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 चिपसेट होने की उम्मीद जताई जा रही है.

कैमरे

कैमरे की बात करें तो फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT 700 प्राइमरी कैमरा हो सकता है. वहीं 13 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ जोड़ा गया है. फ्रंट कैमरे की बात करें तो वह 32 मेगापिक्सल का हो सकता है.

स्टोरेज और बैटरी

मोटोरोला एज 60 फ्यूजन में 256 जीबी स्टोरेज के साथ 8 जीबी और 12 जीबी रैम ऑप्शन में आएगा. इससे इतर इसमें माइक्रोएसडी एक्सपेंशन स्लॉट भी होगा. फोन में 68W फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी हो सकती है.