Motorola Edge 60 Fusion स्‍मार्टफोन हुआ लॉन्‍च, 25000 से कम है कीमत; AI समेत इन फीचर्स से है लैस

Motorola Edge 60 Fusion लॉन्‍च हो गया है. ये फोन दो वेरिएंट में उपलब्‍ध है. भारत में इसकी बिक्री 9 अप्रैल से शुरू होगी. स्‍मार्टफोन में AI समेत कई आधुनिक फीचर दिए गए हैं, तो क्‍या है इसकी खासियत, कितनी है कीमत और कहां से इसे खरीदा जा सकता है, जानें पूरी डिटेल.

Motorola Edge 60 Fusion launched Image Credit: motorola x

Motorola Edge 60 Fusion: अगर आप ऐसे फोन की तलाश में हो, जो बजट में भी हो और हाईटेक फीचर्स से भी लैस हो, तो आपके के लिए मोटोरोला अपने Edge 60-सीरीज स्मार्टफोन को लेकर आ गया है. जिसका नाम Motorola Edge 60 Fusion है. कंपनी ने इसे लॉन्‍च कर दिया है. ये फोन न सिर्फ स्टाइलिश है, बल्कि दमदार फीचर्स से भी लैस है. खासबात ये है की इसकी कीमत 25 हजार से कम रखी गई है. मार्केट में इस स्‍मार्टफोन की बिक्री 9 अप्रैल से शुरू होगी. तो क्‍या है इस फोन की खासियत आइए जानते हैं.

AI खूबियों से लैस

Motorola Edge 60 Fusion स्‍मार्टफोन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की खास खूबियों के साथ लैस है. इसमें Circle to Search और AI Magic Eraser जैसे टूल मौजूद है.

कीमत और वेरिएंट्स

Edge 60 Fusion दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है. 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल 22,999 रुपये में मिलेगा. वहीं, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 24,999 रुपये में उपलब्‍ध होगा. कलर ऑप्शंस की बात करें तो ये, Pantone Amazonite, Pantone Slipstream और Pantone Zephyr के तौर पर मौजूद होगा.

खरीद पर मिलेगा डिस्‍काउंट

ये स्‍मार्टफोन 9 अप्रैल से मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट, Flipkart और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. ग्राहकों को खरीदारी के लिए आकर्षित करने के लिए कंपनी ने कुछ धांसू ऑफर्स भी पेश किए हैं. इसके तहत Axis और IDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से इसकी खरीद पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. वहीं पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 2000 रुपये का बोनस अलग से मिलेगा. अच्‍छी बात ये है कि कस्‍टमर्स को 6 महीने तक की नो-इंटरेस्ट EMI का ऑप्शन भी मिलेगा.

डिस्प्ले और परफॉर्मेंस

Edge 60 Fusion में 6.7 इंच का करव्‍ड डिस्प्ले है, जो Pantone-वैलिडेटेड है. इसका रेजोल्‍यूशन 1.5K है. इसके 120Hz रिफ्रेश रेट से स्क्रॉलिंग और गेमिंग का मजा दोगुना होगा. 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट इसे सूरज की रोशनी में भी बेहतर काम करने में मदद करेगा. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट लगा हुआ है. इसमें 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: IPL फैंस को Jio ने दी खुशखबरी; बढ़ाई ऑफर की वैलिडिटी, JioHotstar पर ऐसे देखें फ्री में मैच

कितने मेगा पिक्‍सल का है कैमरा?

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इस स्‍मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT 700C प्राइमरी सेंसर है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ आता है. साथ में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है, जो मैक्रो शॉट्स भी ले सकता है. सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है.

बैटरी और मजबूती का वादा

ये फोन 5500mAh की दमदार बैटरी के साथ मिलेगा. ये 68W फास्ट चार्जिंग से मिनटों में चार्ज हो जाएगा. Edge 60 Fusion को IP68/69 रेटिंग मिली है, ऐसे में कंपनी इसकी मजबूती का दावा करती है. कंपनी का दावा है कि इसमें मौजूद Corning Gorilla Glass 7i डिस्प्ले को स्क्रैच से बचाता है.