6.67 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Moto G05, कीमत 6,999, 50-मेगापिक्सल कैमरा भी

Moto G05 को भारत में 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. इसमें दो कलर ऑप्शन देखने को मिलता है. Moto G05 में 50-मेगापिक्सल का कैमरा सिस्टम है, जिसमें नाइट विजन मोड भी है. इसमें 5200mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही Google फोटो एडिटर, मैजिक अनब्लर, मैजिक इरेजर और मैजिक एडिटर जैसे टूल्स दिए गए हैं.

मोटो G05 Image Credit: www.motorola.com

Motorola ने भारतीय बाजार में एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन पेश किया है. आज कंपनी ने Moto G05 लॉन्च कर दिया है. Motorola की G-सीरीज कंपनी की सबसे सफल सीरीज में से एक रही है. यह न केवल बजट-फ्रेंडली है, बल्कि कई प्रीमियम फीचर्स भी उपलब्ध कराती है. इसमें 6.67 इंच का बड़ा डिस्प्ले और आकर्षक डिजाइन दिया गया है. इसमें लेदर फिनिश दी गई है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स.

Moto G05 प्राइस

Moto G05 को भारत में 6,999 रुपये की किफायती कीमत पर लॉन्च किया गया है. यह फोन इन-बिल्ट 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा. इसकी सेल 13 जनवरी 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इस फोन को Flipkart, Motorola.in और प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. Moto G05 में दो कलर ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें फॉरेस्ट ग्रीन और प्लम रेड शामिल हैं, जो वीगन लेदर डिजाइन में आते हैं.

Moto G05 फीचर्स

Moto G05 में 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले है, जिसमें 1000-निट्स पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट है. इस सेगमेंट में शानदार स्क्रीन मिल रही है, जिससे वीडियो या फिल्म देखने का अनुभव बेहतरीन होगा. इसे स्लीक, नॉच-लेस लेआउट के साथ डिजाइन किया गया है और मजबूती के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. मोटोरोला का दावा है कि डिस्प्ले सेगमेंट का सबसे चमकीला है, जो इमर्सिव एंटरटेनमेंट अनुभव प्रदान करता है. इसमें अडैप्टिव ऑटो मोड है, जो कंटेंट के आधार पर रिफ्रेश रेट को 90Hz से 60Hz तक एडजस्ट करता है, जिससे बैटरी लाइफ ऑप्टिमाइज होती है.

इसमें 7x बास बूस्ट और हाई-रेज ऑडियो के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर भी दिए गए हैं. साथ ही इसमें डिस्प्ले में वॉटर टच टेक्नोलॉजी है, जिससे गीले या पसीने वाले हाथों से भी आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है. यह फोन P52 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे अतिरिक्त सेफ्टी प्रदान करता है.

यह भी पढें: मनमोहन-बुश का परमाणु समझौता, मोदी दौर में चढ़ेगा परवान ! समझिए अमेरिकी NSA का दौरा क्यों बना अहम

Moto G05 में क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी पर आधारित 50-मेगापिक्सल का कैमरा सिस्टम है, जिसमें नाइट विजन मोड भी है. वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 50-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें पोर्ट्रेट फोटोग्राफी, टाइम लैप्स, लाइव फिल्टर, पैनोरामा और लेवलर जैसे कैमरा मोड्स हैं. Google फोटो एडिटर, मैजिक अनब्लर, मैजिक इरेजर और मैजिक एडिटर जैसे टूल्स के साथ यह फोन अपने सेगमेंट में सबसे अलग है.

Moto G05 में MediaTek Helio G81 Extreme प्रोसेसर दिया गया है. इसमें इन-बिल्ट 4GB LPDDR4x RAM और 64GB UFS2.2 स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 5200mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है.