दुनिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर बनाने की तैयारी में मुकेश अंबानी, चीन को देंगे पटखनी
रिलायंस ग्रुप जामनगर में Nvidia के साथ मिलकर डेटा सेंटर बना रहा है. यह प्रोजेक्ट AI सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने लिए बनाया जा रहा है. Nvidia भारत में अन्य कंपनियों जैसे Infosys, Tech Mahindra और Flipkart के साथ भी AI और सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है.
Jamnagar Data Center: रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर बना रहे हैं, जिसकी क्षमता 3 गीगावाट होने की उम्मीद है. इसके बनने के बाद यह क्षमता के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर बन सकता है. रिलायंस ग्रुप इसके लिए सेमीकंडक्टर बनाने वाली ग्लोबल कंपनी Nvidia Corp से सेमीकंडक्टर्स खरीद रहा है. Nvidia Corp मार्केट कैप के नजरिये से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है.
इस बारे में कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेवाओं की बढ़ती मांग का लाभ उठाने के लिए रिलायंस की ग्लोबल इंवेस्टमेंट सीरीज का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी कई नए प्रोजेक्ट्स में निवेश कर रही है.
Nvidia के साथ पार्टनरशिप
पिछले साल अक्टूबर में Nvidia AI Summit 2024 के दौरान Nvidia के सीईओ ने बताया था कि वह रिलायंस ग्रुप के साथ मिलकर भारत में AI इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का काम करेंगे. इस दौरान मुकेश अंबानी ने देश में AI इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर जोर देते हुए कहा था कि अमेरिका और चीन के बाद भारत के पास सबसे बेहतर डिजिटल कनेक्टिविटी है और इसके विकास के लिए रिलायंस ग्रुप लगातार काम कर रहा है.
दुनिया का टॉप डेटा सेंटर चीन में
दुनिया के टॉप डेटा सेंटर की बात की जाए तो इनमें चीन के होहोट में स्थित China Telecom-Inner Mongolia Information Park, झांगबेई काउंटी में Alibaba Video Zhangbei Data Center, हेलोंग प्रांत का Harbin Data Center और लैंगफैंग का Range International Formation Group शामिल हैं. अमेरिका में The Citadel-Switch Legacy (ताहो रेनो, नेवादा), Utah Data Center (यूटा), Lakeside Technology Center (शिकागो, इलिनोइस) और Q Data Metro Data Center (एशबर्न, वर्जीनिया) प्रमुख हैं. इसके अलावा, वर्जीनिया में Google Studio Loudoun County Hyperscale Zone भी एक बड़ा डेटा सेंटर है. भारत में पनवेल का Yotta NM1 डेटा सेंटर इस लिस्ट में शामिल है.
ये भी पढ़ें- Airtel लेकर आया कॉलिंग और SMS वाला नया प्लान, महज 499 रुपये में 84 दिनों की मिलेगी वैलिडिटी
अन्य कंपनियां भी सक्रिय
दुनिया की अग्रणी टेक कंपनी Nvidia देश में रिलायंस के अलावा अन्य कंपनियों के साथ भी AI और सेमीकंडक्टर डेवलपमेंट पर काम कर रही है. इसमें Infosys, Tech Mahindra, Flipkart और Tata Group शामिल हैं. कंपनी Tech Mahindra के साथ मिलकर हिंदी भाषा का एक लैंग्वेज मॉडल बना रही है, वहीं Infosys और Flipkart को AI सहायता प्रदान करने पर काम कर रही है.