मुकेश अंबानी रखेंगे AI वर्ल्ड में कदम, Open AI और Meta ने दिए ये ऑफर्स… क्या सस्ता हो जाएगा Chat GPT
AI की दुनिया के दो बड़े प्लेयर ओपनएआई और मेटा प्लेटफॉर्म ने रिलायंस के साथ बातचीत की है. यह बातचीत उनके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्विसेज को भारत में बढ़ाने के लिए हुई है. रिलायंस ने ओपनएआई के मॉडल्स को एपीआई (एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) के जरिए बेचने पर भी विचार किया. साथ ही रिलायंस ने इन मॉडल्स को भारत में ही चलाने और होस्ट करने की बात की.

Open AI and Meta: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का विस्तार जोरो-शोरो से हो रहा है. भारत में भी AI यूजर्स की संख्या काफी बढ़ रही है. इसे देखते हुए AI की दुनिया के दो बड़े प्लेयर ओपनएआई और मेटा प्लेटफॉर्म ने रिलायंस के साथ बातचीत की है. यह बातचीत उनके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्विसेज को भारत में बढ़ाने के लिए हुई है.
सब्सक्रिप्शन कीमत में हो सकती है कटौटी
टेक्नोलॉजी न्यूज वेबसाइट “द इंफॉर्मेशन” के मुताबिक रिलायंस जियो और ओपनएआई के बीच एक संभावना पर चर्चा हुई है. इसमें जियो के जरिए चैटजीपीटी को लोगों तक पहुंचाने की बात है. ओपनएआई ने अपने कर्मचारियों के साथ चैटजीपीटी की सब्सक्रिप्शन कीमत को कम करने पर भी बात की. अभी यह 20 डॉलर प्रति माह है.
क्या है प्लान?
रिलायंस ने ओपनएआई के मॉडल्स को एपीआई (एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) के जरिए बेचने पर भी विचार किया. साथ ही रिलायंस ने इन मॉडल्स को भारत में ही चलाने और होस्ट करने की बात की. इससे स्थानीय ग्राहकों का डेटा देश में ही रहे.
खास तौर पर रिलायंस ने मेटा और ओपनएआई के मॉडल्स को अपने एक बड़े डेटा सेंटर में चलाने पर चर्चा की.
गुजरात के जामनगर में डेटा सेंटर हो रहा है तैयार
यह डेटा सेंटर गुजरात के जामनगर शहर में बनाया जा रहा है. इसकी क्षमता तीन गीगावाट होगी. रिलायंस का कहना है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर होगा. ओपनएआई और रिलायंस ने भी अभी तक इस पर कोई जवाब नहीं दिया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. यह पेट्रोकेमिकल्स, तेल और गैस, टेलीकॉम, रिटेल जैसे कई क्षेत्रों में काम करती है.
ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित
Latest Stories

आ गई तारीख! इस दिन लॉन्च होगा Motorola Edge 60 Fusion, जानें कीमत, फीचर्स से लेकर सबकुछ

IPL 2025 ने छेड़ा वॉर! Jio, Airtel और Vi ने लॉन्च किए खास क्रिकेट डेटा पैक, देखें आपके लिए क्या है बेस्ट

क्रिप्टो निवेशकों पर मंडरा रहा नया खतरा! इस नए फ्रॉड में Coinbase और Gemini यूजर्स को किया जा रहा टारगेट
