स्कैमर्स का नया हथकंडा MLM स्कैम, क्रिप्टो करंसी का चल रहा है खेल, ऐसे बचें
डिजिटलाइजेशन के साथ MLM स्कैम के मामले बढ़ रहे हैं. इसमें लोगों को नए सदस्यों को जोड़कर पैसा कमाने का लालच दिया जाता है, लेकिन असली कमाई प्रोडक्ट सेल्स से नहीं, बल्कि नई जॉइनिंग फीस से होती है. eBIZ, Pearls Group और QNet जैसे घोटालों ने लाखों लोगों को ठगा. SEBI और RBI अप्रूव्ड योजनाओं में ही निवेश करें और "जल्दी अमीर बनने" वाले जाल में न फंसें.

MLM Scam: बढ़ते डिजिटलाइजेशन के साथ फ्रॉड के मामलों में भी तेजी आई है. कई बार लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं और उन्हें पता भी नहीं चलता कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है. ऐसा ही एक बड़ा धोखाधड़ी मॉडल है मल्टी-लेवल मार्केटिंग (MLM) स्कैम. MLM असल में एक बिजनेस मॉडल है, जिसमें लोग दूसरों को जोड़कर पैसा कमाते हैं. लेकिन जब यह पोंजी स्कीम या चेन सिस्टम में बदल जाता है, तो यह एक फ्रॉड बन जाता है. इसमें किसी प्रोडक्ट या सर्विस के नाम पर लोगों को जोड़ा जाता है, लेकिन असली कमाई नए लोगों की एंट्री फीस से होती है, न कि किसी वास्तविक सेल्स से. वर्तमान में स्कैमर्स इसका इस्तेमाल क्रिप्टोकरेंसी खरीदने और बेचने में भी कर रहे हैं.
कैसे होता है MLM स्कैम?
- आकर्षक वादे – कम मेहनत में ज्यादा कमाई का लालच दिया जाता है.
- नए लोगों को जोड़ना जरूरी – आपको दूसरों को स्कीम में जोड़ने पर ही पैसा मिलने की शर्त होती है.
- हाई मेंबरशिप फीस – जॉइनिंग के लिए मोटी रकम ली जाती है.
- असली प्रोडक्ट नहीं – प्रोडक्ट सिर्फ दिखाने के लिए होते हैं, असली कमाई नई जॉइनिंग फीस से होती है.
- अंत में घाटा – जब नए लोग आना बंद कर देते हैं, तो सिस्टम क्रैश हो जाता है और सबसे निचले लेवल पर जुड़े लोगों का पैसा डूब जाता है.
MLM स्कैम के कुछ बड़े उदाहरण
भारत में कई बड़े निवेश घोटाले हुए हैं, जिनमें लाखों लोगों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ. eBIZ.com Scam में करोड़ों रुपये की ठगी कर लोगों को फर्जी नेटवर्किंग योजनाओं में फंसाया गया. Pearls Group Scam ने करीब 60,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर निवेशकों को गुमराह किया. वहीं, QNet Scam में हजारों निवेशकों को भारी नुकसान हुआ, जिससे कई परिवार आर्थिक संकट में आ गए.
ये भी पढ़ें- आधार-पुलिस और 20 करोड़ का फ्रॉड, हो जाएं अलर्ट नहीं तो अगला नंबर आपका!
MLM स्कैम से कैसे बचें?
- कोई भी स्कीम जो “जल्दी अमीर बनने” का वादा करे, उससे बचें.
- अगर कमाई नए मेंबर्स जोड़ने पर निर्भर है, तो यह स्कैम हो सकता है.
- किसी भी MLM कंपनी के बारे में पहले अच्छे से रिसर्च करें.
- SEBI और RBI द्वारा अप्रूव्ड निवेश योजनाओं को ही चुनें.
Latest Stories

Google की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट का अब तक का सबसे बड़ा सौदा, विज का $32 बिलियन में करेगी अधिग्रहण

सितंबर में लॉन्च होगा Apple iPhone 17 Air, जानें क्या होगी खासियत

PM मोदी पॉडकास्ट के पीछे थी ये अमेरिकी कंपनी, जिसने भारत से लेकर USA तक लोगों को किया हैरान
