3 महीनों में 50 फीसदी टूटे टेस्ला के शेयर, मस्क ने कर्मचारियों से कहां- घबराएं नहीं, इस्तीफे की उठ चुकी है मांग

टेस्ला के शेयरों में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के बीच एलन मस्क ने कर्मचारियों और शेयरहोल्डर्स को आश्वासन दिया कि कंपनी का भविष्य उज्ज्वल है. मस्क ने ऑटोनॉमस ड्राइविंग के जल्द आने का दावा किया और शेयरहोल्डर्स से अपने शेयर संभालने की अपील की. मॉडल Y का प्रोडक्शन फिलहाल रुका है, लेकिन नई कारों पर काम जारी है.

एलन मस्क ने कर्मचारियों और शेयरहोल्डर्स को आश्वासन दिया कि कंपनी का भविष्य उज्ज्वल है. Image Credit: GettyImages

Tesla Elon Musk: टेस्ला के शेयरों में पिछले तीन महीनों में 50 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. लगातार गिरावट के कारण कंपनी पर सवाल उठ रहे हैं. इसके चलते कंपनी के सीईओ एलन मस्क के इस्तीफे की मांग भी उठने लगी है. अब इसे देखते हुए एलन मस्क ने कर्मचारियों और शेयरहोल्डर्स को भरोसा दिलाया है. मस्क ने कहा कि टेस्ला के बारे में मीडिया में कई नेगेटिव खबरें दिखाई जा रही हैं, जिससे ऐसा लगता है जैसे कयामत आ गई हो. लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है. मस्क ने शेयरहोल्डर्स से कहा कि वे अपने शेयर संभालकर रखें क्योंकि जल्द ही अच्छे दिन आने वाले हैं.

ऑटोनॉमस ड्राइविंग पर भरोसा

X पर हुई ऑल-हैंड्स मीटिंग में मस्क ने मजाकिया अंदाज में कहा कि हर टीवी पर उन्हें टेस्ला जलती हुई दिखती है. उन्होंने एक बार फिर दावा किया कि टेस्ला जल्द ही ऑटोनॉमस ड्राइविंग सक्षम हो जाएगी और यह सिर्फ एक सॉफ्टवेयर अपडेट की दूरी पर है.

शेयर होल्डर्स के लिए संदेश

मस्क ने कर्मचारियों से कहा, अपने शेयर संभाल कर रखो. भविष्य बहुत उज्ज्वल और रोमांचक है. हम वो करेंगे, जो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा. उनके इस बयान के बाद टेस्ला के शेयरों में थोड़ी बढ़त भी देखी गई.

ये भी पढ़ें- स्टारलिंक, फाइबर ब्रॉडबैंड और 4G/5G में क्‍या है फर्क, स्‍पीड से लेकर कॉस्‍ट तक जानें आपके लिए क्‍या फायदेमंद

मॉडल Y प्रोडक्शन पर रोक

टेस्ला ने अपने सबसे लोकप्रिय मॉडल Y का प्रोडक्शन अस्थाई रूप से रोक दिया है. इसका कारण प्रोडक्शन लाइन्स को सुधारना और नए डिज़ाइन की शुरुआत करना है. मस्क ने कहा, हम दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बना रहे हैं. हालांकि, कंपनी ने इस साल की पहली छमाही में नई और सस्ती कारें लॉन्च करने का वादा किया है, लेकिन इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.

क्या टेस्ला एयरप्लेन बनाएगी?

मीटिंग में एक कर्मचारी ने मस्क से पूछा कि क्या टेस्ला एयरप्लेन या ट्रेन बनाएगी. मस्क ने जवाब दिया कि उन्हें इलेक्ट्रिक सुपरसोनिक जेट बनाने का शौक है, लेकिन वह अभी कई जिम्मेदारियों में उलझे हुए हैं, इसलिए ऐसी कोई योजना फिलहाल नहीं है.