News9 Global Summit: AI से नहीं होगा जॉब जाने का खतरा, स्किल डेवलपमेंट पर करना होगा फोकस

News9 ग्लोबल समिट के दूसरे दिन Artificial Intelligence: Advantage India? सेशन में इंडस्‍ट्री के दिग्‍गजों ने AI के भविष्‍य और इसके फायदे के बारे में बात की. साथ ही उन्‍होंने स्किल डेवलपमेंट पर जोर दिया.

news9 के ग्‍लोबल समिट में AI के फायदे के बारे में बात की गई Image Credit: tv9 bharatvarsh

इंडिया के नंबर 1 न्यूज नेटवर्क TV9 के News9 ग्लोबल समिट के दूसरे दिन Artificial Intelligence: Advantage India? सेशन के दौरान इंडस्ट्री के दिग्गजों ने AI फायदे के बारे में बात की. उन्‍होंने बताया कि कैसे रोजमर्रा की जिंदगी के साथ कॉरपोरेट जगत में AI कितना जरूरी है. साथ ही AI को लेकर लोगों के मन में जो नौकरी जाने का डर है यह सही नहीं है. मार्केट के दिग्‍गजों ने साफ किया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विस्‍तार से बड़े पैमाने पर छंटनियां नहीं होंगी यानी ‘Mass Layoffs’ नहीं होंगे, बल्कि इससे नए अवसर बनेंगे. हालांकि इसके लिए लोगों का स्किल डेवलपमेंट करना होगा.

नौकरी के बढ़ेंगे मौके

News9 ग्लोबल समिट के मंच पर टेक महिंद्रा के अध्‍यक्ष (यूरोप) हर्षुल असनानी का कहना है कि अभी लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को नौकरी पर खतरे के तौर पर देखते हैं, लेकिन हकीकत में इससे नौकरी के मौके बढ़ेंगे. पूरी दुनिया में इसके लिए व्‍यापक मौके हैं. एआई के विस्‍तार से कुछ सेग्‍मेंट जैसे- कोडिंग और कॉल सेंटर जैसे क्षेत्रों में नौकरियां कम होंगी, लेकिन ऐसे कर्मचारी अपनी स्किल को विकसित करके ज्‍यादा बेहतर जॉब पा सकते हैं. उन्‍हें क्‍लाउड, डेटा आर्किटेक्‍टस जैसी नई टेक्‍नोलॉजी की ओर मूव करना चाहिए.

40 हजार कर्मचारियों को दी जाएगी ट्रेनिंग

हर्षुल असनानी ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट से नौकरी के मौके बढ़ेंगे. कंपनी अपने कर्मचारियों को नई टेक्‍नोलॉजी के हिसाब से ढालने के लिए अगले 6 महीने में 40 हजार कर्मचारियों को AI ट्रेनिंग देगी. उन्‍होंने बताया कि टेक महिंद्रा कंपनी एक साल में करीब 40000 कर्मचारियों को एआई ट्रेनिंग दे चुकी है, अगले 6 महीने में और भी कर्मचारियों को इसके लिए तैयार करेगा. हर्षुल असनानी ने कहा कि आने वाला समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ही है, इसलिए अभी से कंपनियों को अपने कर्मचारियों को इसके लिए अपग्रेड करना चाहिए. उनकी स्किल को डेवलप करना चाहिए.

लॉन्‍ग टर्म में हैं ढेरों फायदे

माइक्रॉन इंडिया के एमडी आनंद राममूर्ति ने भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फायदे के बारे में बात की. उन्‍होंने कहा कि शॉर्ट टर्म में भले ही लोग इसके फायदे को नहीं समझ पा रहे हैं, लेकिन एआई का फ्यूचर लॉन्‍ग टर्म का है. पुराने जमाने में हम टेक्‍नोलॉजी के नाम पर सीपीयू और दूसरे उपकरण देखते थे, लेकिन समय के साथ ये बदल गया है. अब इसमें इनोवेशन काफी हुआ है, जो लगातार जारी है, इसलिए AI का फ्यूचर बढि़या है.

तेजी से ग्रो कर रहा AI

स्‍टीफन बेयर, पार्टनर एंड ग्‍लोबल इंडस्‍ट्री सेक्‍टर के लीड सप्‍लायर, एमएचपी का कहना है कि एआई तेजी से आगे बढ़ रहा है. सभी कॉरपोरेशन को इसे अपनाना चाहिए. इसके प्रति पहले लोगों की भावना दूसरी थी, लेकिन अब इसके विस्‍तार से चीजें बदल रही हैं. लोग इसका यूज और फायदे समझने लगे हैं. इसका एक फंडामेंटल लेयर तैयार हो चुका है, जो इसके विस्‍तार में मदद करेगा.

Artificial Intelligence: Advantage India? सेशन में टेक महिंद्रा यूरोप के प्रेसिडेंट हर्षुल असनानी, माइक्रॉन इंडिया के एमडी आनंद राममूर्ति, इंस्टीट्यूट ऑफ एंथ्रोपोमैटिक में एआई फॉर लैग्वेज टेक के हेड डॉ. जेन निहेयुस और एमएचपी के पार्टनर स्टीफन बेयर और गलोबल इंडस्ट्री सेक्टर लीड सप्लायर स्टीफन बेयर समेत कई अन्य लोग शामिल हुए.