मॉर्गन स्टेनली फर्म के नाम पर बुजुर्ग से ठग लिए 1 करोड़ रुपये, WhatsApp पर ऐसे बिछाया था जाल
निवेश करने वाले लोगों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. इसी तेजी से धोखाधड़ी करने वाले मामलों में भी तेजी आई है. ऐसा ही कुछ नोएडा के एक शख्स के साथ हुआ है जिसने 1 करोड़ रुपये गंवा दिए. जानें क्या है पूरा मामला और कैसे पता चला.
Man losses 1 Crore from WhatsApp group: पैसा कमाना सभी लोग चाहते हैं. सभी चाहते हैं कि उनके पास ढेरों पैसे हों. लेकिन इसी होड़ में वह कई बार ऐसी गलती कर देते हैं जिससे बचा हुआ पैसा भी बर्बाद हो जाता है. ऐसा ही कुछ नोएडा के 61 वर्षीय आदमी के साथ हुआ. नोएडा सेक्टर 77 के निवासी के साथ शेयर मार्केट में ज्यादा मुनाफे के नाम पर वाट्सएप के जरिये कथित तौर पर 1 करोड़ रुपये का स्कैम हो गया है. साइबर क्राइम करने वाले कुछ ठगों ने खुद को यूएस की कंपनी के तौर पर प्रस्तुत किया और स्टॉक ट्रेडिंग के नाम पर स्कैम कर दिया.
क्या है पूरा मामला?
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने में रजिस्टर हुआ है. थाने में शुक्रवार को दर्ज शिकायत के मुताबिक, नोएडा के एलीट होम्स निवासी शीतल कुमार से 23 अप्रैल 2024 को वाट्सएप के जरिये संपर्क कर दावा किया कि वह भारतीय शेयर बाजार में ट्रेंडिंग करके अधिक रिटर्न कमा सकता है. शुरू में जालसाजों ने उन्हें शेयर बाजार ट्रेडिंग सलाह की पेशकश की जो बगैर किसी रिस्क की होती थी.
शिकायत करने वाले शख्स ने दावा किया कि स्कैमर खुद को प्रोफेसर संजय शर्मा के रूप में इंट्रोड्यूज करता था. वह हर शाम वाट्सएप ग्रुप के मेंबर्स को शेयर बाजार की बेसिक बातों, आईपीओ, आफ्टर-ऑवर्स ट्रेडिंग और बहुत कुछ सिखाने के लिए ऑनलाइन सेशन आयोजित करता था. उस ग्रुप में कुमार भी जुड़ा हुआ था. पुलिस ने कहा, शिकायतकर्ता को एक फर्जी स्टॉक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के लीडर के रूप में पेश किए गए व्यक्तियों की ओर से लालच दिया गया था. वह शख्स खुद को मॉर्गन स्टेनली की सहायक कंपनी होने का दावा करती थी.
कैसे हुआ स्कैम?
स्कैम पीड़ित ने एक वाट्सएप ग्रुप जॉइन किया था. वहां उसे 1 करोड़ रुपये के न्यूनतम निवेश के साथ एक खास मेंबरशिप देने की पेशकश की गई थी. इसके बदले उन्हें अधिक रिटर्न कमाने के जाल में फंसा लिया गया. जालसाजों ने 3 जून से 28 जून, 2024 के बीच कई प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के बैंकों का इस्तेमाल पैसों को ट्रांसफर करने के लिए किया था. 9 जुलाई 2024 को जब कुमार ने अपने पैसे निकालने की कोशिश की तब उस ग्रुप ने और पैसों की मांग की. अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित को कुछ गलत होने का अहसास हुआ. उसके बाद पीड़ित मुंबई स्थित मॉगर्न स्टेनली के पते पर गया जहां पर उसे मालूम चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है.
ये भी पढ़ें- Ghibli ने बनाया ChatGPT को सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला ऐप्प, Instagram और TikTok को छोड़ा पीछे
लिया गया एक्शन
गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बताया कि उसकी शिकायत के आधार पर एलिसा, प्रियंका सिंह, संजय शर्मा और अदा के खिलाफ धोखाधड़ी और कई दूसरे मामलों के तहत केस दर्ज किया गया. इसके अलावा, पुलिस फिलहाल अपराधियों का पता लगाने के लिए और पैसे की वसूली के लिए संदिग्ध बैंक खातों और डिजिटल ट्रेल्स की भी जांच की जा रही है.